Skip to content
  • shakeelkhanbjp@gmail.com
  • /
  • +91 9460947373
  • /
  • Main Road Near Anaaj mandi , Kaman, Dist - Bharatpur, Rajasthan

Join Bjp Make Donation

Shakeel Khan

आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023

  • Home
  • Shakeel Khan
    • Biography
    • Achievements
  • Media
    • Media Coverage
    • Speaches
    • Interview
  • Gallery
    • Photos
    • Videos
  • Download Centre
  • Connect
    • Write to Shakeel Khan
Shakeel Khan
Shakeel Khan
Shakeel Khan
Shakeel Khan
Shakeel Khan
Previous Next

Speeches

Photos

Videos

Journey

Interview

Achievement

Shakeel Khan

About

Shakeel Khan

Shakeel Khan Kaman is an Indian politician of Bhartiya Janta Party from Kaman Assembly Constituency of Dist. Bharatpur Rajasthan (RJ)

View Bio

About

Shakeel Khan

Shakeel Khan Kaman is an Indian politician of Bhartiya Janta Party from Kaman Assembly Constituency of Dist. Bharatpur Rajasthan (RJ)

View Bio

Latest Update

Explore more
भाजपा नेता शकील खान ने कड़कड़ाती ठंड में किया विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा ग्रामीणों ने दिया पूरा समर्थन
Press Release

भाजपा नेता शकील खान ने कड़कड़ाती ठंड में किया विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा ग्रामीणों ने दिया पूरा समर्थन

कामां ( 06 जनवरी 2023 ) -भाजपा नेता शकील खान ने आज कामा विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा किया जिसमें गांव मातुकी , जाटोली , सादीबास, सतवाड़ी, उभाका, कामां कस्वां, कैंथवाड़ा, गोपालगढ़, पहाड़ी, लाडमका, आदि गांवों में जाकर के भाजपा का प्रचार किया ग्रामीणों ने भाजपा नेता शकील खान का साफा बांधकर और माला पहना कर के जोरदार भव्य स्वागत किया भाजपा नेता शकील खान ने ग्रामीणों से कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर क्षेत्र के विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी और हम सब मिलकर के एक नया बदलाव लाएंगे जिससे हमारा विधानसभा कामा मजबूत बन सके आज कांग्रेस सरकार में विधायकों को पूरा पावर मिलने के बाद भी विकास नहीं हो रहा है हर जगह विद्यालयों में अध्यापक नहीं है और हर गांव में सड़क व पानी की कमी है चारों तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार हो रहा है लेकिन अब जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगी और भाजपा को भारी बहुमत के साथ में यहां से जिताना है ग्रामीणों ने भाजपा नेता की बात को सुन कर के कहा कि हम सभी आपके साथ में तैयार हैं आप यहां से भाजपा का टिकट लेकर के आओ और जिताना हमारा काम है लोगों ने यह भी कहा कि इतनी कड़कड़ाती ठंड में लोग अपने अपने घरों पर बैठे हैं और आप भारतीय जनता पार्टी का प्रचार कर रहे हैं आपके आने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

No Comments
यह है कामां का विकास - शकील खान ( जगह-जगह मैंन रोड़ों पर लगे हुए है मिट्टी के ढेर, यातायात हो रहा है अवरुद्ध )
Press Release

यह है कामां का विकास - शकील खान ( जगह-जगह मैंन रोड़ों पर लगे हुए है मिट्टी के ढेर, यातायात हो रहा है अवरुद्ध )

कामां ( 25 दिसम्बर 2022 ) :- कामां के मैंन रोड़ों की स्थिति दयनीय है, जहाँ सारी मैंन सड़के टूटी हुई और क्षतिग्रस्त है वहीं इनमे चार-चाँद लगाने का कार्य नगरपालिका कर रही है, पिछले दिनों कोसी चौराहे से कोसी की ओर जाने वाली कामां की एक मुख्य सड़क पर नरेगा द्वारा सफाई अभियान चलाया गया, जिसमे सफाई कर्मचारियों द्वारा सड़क पर पड़े धूल-मिट्टी, पत्थर, कूड़े को सड़क किनारे जगह - जगह इकत्र किया गया, लेकिन 2-3 दिन होने के बाबजूद उस मिट्टी एवं कचरे को नगरपालिका द्वारा सड़क से नहीं उठाया गया है, जिससे यहाँ के निवासियों, व्यापारियों एवं राहगीरों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इस परेशानी को लेकर स्थानीय लोगों ने नगरपालिका के सफाई इंस्पेक्टर जसराम जी को भी कई बार फोन करके जानकारी दीं गई परन्तु उनके द्वारा भी अभी तक कोई उचित कदम नहीं उठाये गए है, इस सिलसिले में जब भाजपा नेता शकील खान से पत्रकार वार्ता की गई तो भाजपा नेता शकील खान ने बताया कि यह कार्य पिछले 4-5 दिन से इस रोड पर चल रहा है, और ये मिट्टी और कचरे के ढेर पिछले 2 दिन से इस रोड पर एकत्रित है, लेकिन नगरपालिका के कर्मचारियों को अवगत कराये जाने के बाबजूद अभी तक इस मिट्टी और कचरे को नहीं उठाया गया है, इससे साफ जाहिर होता है कि नगरपालिका कामां कस्वां की सफाई व्यवस्था को लेकर कितनी सजग है, नगरपालिका भ्रष्टाचारियों से भरी हुई है, इन्हे जनता की परेशानियों एवं दिक्क़तों से कोई मतलब नहीं है। जनता जबाब चाहती है, आखिर आपने पिछले 2 सालों में सफाई को लेकर कामां में क्या किया है। आपके दो साल पुरे होने पर आप जश्न मनाते हो लेकिन पिछले 2 सालों में कामां की सड़के कूड़े के ढेरों में तब्दील हो चुकी है, जगह - जगह कूड़े के अंबार लगे हुए है, जो कई बीमारियां फैलने का कारण बन सकते है। नगरपालिका का दायित्व बनता है नगरपालिका क्षेत्र को साफ और स्वच्छ रखना, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि इन जनप्रतिनिधियों ने अपने दायित्वों को भुला दिया है। लेकिन जनता सब समझती है, इस जनता का भी समय आएगा और यह जनता ही इन नेताओं को जबाब देगी।

No Comments
पिछले 39 दिनों से कामां के लाल दरवाजे पर धरना प्रदर्शन चल रहा है, क्यों है जाहिदा खान खामोश? - शकील खान
Press Release

पिछले 39 दिनों से कामां के लाल दरवाजे पर धरना प्रदर्शन चल रहा है, क्यों है जाहिदा खान खामोश? - शकील खान

कामां ( 22 दिसम्बर 2022 ) :- कामां के लाल दरवाजे पर पिछले 39 दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है। जनता अपनी मांगो को लेकर पिछले 39 दिनों से धरने पर बैठी है, इस मुद्दे को लेकर भाजपा नेता शकील खान ने पत्रकारवार्ता करते हुए कहा कि लोग पिछले 39-40 दिनों से अपने काम काज छोड़कर धरने पर बैठे है और उन्हें प्रत्येक वर्ग का बढ़ चढ़कर समर्थन मिल रहा है लेकिन स्थानीय विधायिका जाहिदा खान को इनकी आवाज सुनाई नहीं दे रही है। जनता जानना चाहती है कि विधायिका जी को अलवर ले जाने के लिए इस जनता की याद आ जाती है जिन्हे वे अपनी गाड़ियों और बसों में भरकर ले जाती है मगर इस धरना प्रदर्शन को लेकर इन्हे जनता की याद नहीं आती है। जनता अपना काम-धंधा छोड़कर कामां को जिला बनाने के लिए हर प्रयास कर रही है लेकिन स्थानीय विधायिका ने चुप्पी साद रखी है, उनकी तरफ से अबतक कोई प्रतिक्रिया इस धरने को लेकर नहीं आई है, आखिर क्यों? क्यों जाहिदा खान इन लोगों के समक्ष आकर अपनी बात नहीं रखती है। उन्हें किस बात का डर है, इस जनता ने ही उन्हें इस मुकाम पर पहुँचाया है जिसकी आज वो अनदेखी कर रही है। जनता के बीच आकर उन्हें उनकी मांगो को लेकर आश्वासन देना और अपनी बात रखना स्थानीय विधायिका जाहिदा खान का कर्तव्य है, जिसे वो पिछले 40 दिनों से नजरअंदाज कर रही है। जनता आप जैसे नेताओं की गंदी राजनीति को पहचान चुकी है, जिसका जबाब जनता आने वाले विधानसभा चुनावों में आप जैसे नेताओं जनता मुहतोड़ जवाब देगी । जनता से जुड़े हर मुद्दे को स्थानीय विधायिका जाहिदा खान द्वारा इसी तरह से नजरअंदाज किया जाता रहा है, विधायिका जी को अब गरीब जनता की आवाज न सुनाई देती है और न उनकी परेशानी दिखाई देती है।

No Comments
स्थानीय विधायक कर रही है तुष्टिकरण की राजनीति - शकील खान
Press Release

स्थानीय विधायक कर रही है तुष्टिकरण की राजनीति - शकील खान

कामां ( 19 दिसम्बर 2022 ) :- आज कामां की जनता के साथ तुष्टिकरण की राजनीति स्थानीय विधायक द्वारा की जा रही है, ऐसा कामां विधानसभा से काफ़ी लंबे समय से तैयारी कर रहे भाजपा नेता शकील खान का कहना है। शकील खान ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि जब इन लोगों को जनता की जरूरत होती है तो वह अपनी सभाओं और रैलियों की शोभा बढ़ाने के लिए गाड़ियों में बैठा कर ले जाते हैं लेकिन जब यही जनता अपनी मूलभूत समस्याओं के निस्तारण के लिए इन नेताओं के दरवाजे खटखटाती है तो जनता को हमेशा निराशा ही मिलती है क्योंकि यहां के स्थानीय नेताओं द्वारा कामा की गरीब जनता के साथ तुष्टीकरण की राजनीति की जाती है और जनता का अपने फायदे के लिए इन नेताओं द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। गरीब जनता की मुलभुत समस्याएं जैसे चाहे वो आरओ प्लांट्स के स्थानांतरण का मामला हो या फिर विधालयों की बदहाली का जनता हर तरह से इन नेताओं की हकीकत जान चुकी है, इसका जबाब आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता देगी और जरूर देगी। इन नेताओं द्वारा अपनी साख बचाने के लिए जनता का बार-बार सहारा लिया जाता है लेकिन जब इसी जनता के विकास की बात आती है तो इन नेताओं को यह जनता दिखाई ही नहीं देती। आज कामां की जनता पीने के शुद्ध पानी के लिए, बिजली के लिए, अच्छी सड़कों के लिए, अच्छी शिक्षा के लिए, रोजगार के लिए, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए, उत्तम यातायात परिवहन के लिए इंतजार कर रही है और यह इंतजार इतना लम्बा हो चूका है कि कामां की जनता ने अब इन नेताओं के झूठे वादों पर भरोषा करना बंद कर दिया है और जनता की अब केवल एक आवाज है और वो है बदलाव। बदलाव इस तानाशाही को ख़त्म करने के लिए , बदलाव बिगड़ती क़ानून व्यवस्था को सुधारने के लिए, बदलाव बच्चों के भविष्य को बनाने के लिए और बदलाव दलाली और भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए करना होगा यही कामां की जनता की आवाज है।

No Comments
सर्व समाज को लेकर चलेंगे साथ और मिलकर करेंगे क्षेत्र का विकास - भाजपा नेता शकील खान
Press Release

सर्व समाज को लेकर चलेंगे साथ और मिलकर करेंगे क्षेत्र का विकास - भाजपा नेता शकील खान

कामां ( 13 दिसम्बर 2022 ) :- भाजपा नेता शकील खान ने विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान गांव अमरूका, पथराली, गोपालगढ़, पिपरौली, पीपलखेड़ा का दौरा किया, दौरे के दौरान भाजपा नेता ने गांव वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सर्व समाज को एक साथ लेकर चलना है और मिलकर इस क्षेत्र का विकास करना है। तुष्टीकरण की राजनीति को जड़ से खत्म करना है और अपने इस ब्रज मेवात क्षेत्र का नाम पूरे राजस्थान में सबसे ऊपर लेकर आना है। क्षेत्रवासियों द्वारा भाजपा नेता शकील खान का जगह-जगह फूल मालाओं के साथ स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता शकील खान के साथ माहिर आजाद, सलीम खान नंदेरा, विष्णु राठौर, मौसम भौरी आदि भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता साथ रहे ।

No Comments
शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान के क्षेत्र में स्कूलों का हाल बेहाल - शकील खान  { भाजपा नेता शकील खान के कार्यालय पर हुआ विजई कप्तान जिलशाद और ऑलराउंडर नसीर का जोरदार स्वागत }
Press Release

शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान के क्षेत्र में स्कूलों का हाल बेहाल - शकील खान { भाजपा नेता शकील खान के कार्यालय पर हुआ विजई कप्तान जिलशाद और ऑलराउंडर नसीर का जोरदार स्वागत }

कामां ( 02 दिसम्बर 2022 ) :- कामां में शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान के गृह क्षेत्र में स्कूलों का हाल बहुत ही खराब है सरकारी विद्यालयों में स्कूल के समय में भेड़ बकरियां भरी रहती हैं अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते हो कि मेवात के स्कूलों का क्या हाल होगा जब शहर के ही विद्यालय में भेड़ बकरियां बंधी हुई हैं तो ग्रामीण इलाकों के स्कूलों का क्या हाल होगा। एक और तो राज्य शिक्षा मंत्री कहती है कि शिक्षा के क्षेत्र में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कसर, क्या यही है विकास? भाजपा नेता शकील खान ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि जानकारी के अनुसार कामा कस्बे के गोपीनाथ मोहल्ले के उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में स्कूल के समय में भेड़ बकरियां बंधी रहती हैं, जबकि एक ही परिसर में चलते हैं 2 सरकारी विद्यालय! राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कुल 99 बच्चों का नामांकन दाखिल है, जिसमें 99 बच्चों को पढ़ाने के लिए 7 पद स्वीकृत है जो सालों से ही चल रहे हैं खाली! आखिर फिर वही सुलगता सवाल कि कार्यालय में बैठे-बैठे क्या करते हैं सीबीईओ! जब शिक्षा मंत्री जाहिदा खान के गृह क्षेत्र में भी तैनात सीबीईओ नहीं संभाल पा रहे क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था तो आप इसी से अंदाजा लगा लो की पूरी विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों का हाल क्या होगा। आए दिन आपको देखने को मिलता है कि अध्यापकों की कमी को लेकर स्कूलों में तालाबंदी की जाती है आखिर बच्चों की शिक्षा के साथ में कब तक लापरवाही होती रहेगी जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में भरतपुर की टीम द्वारा जयपुर की टीम को हराने के बाद भरतपुर टीम के विजय कप्तान जिलशाद और ऑलराउंडर नसीर के कामां पहुंचने पर डीजे के साथ में विजयी जुलूस निकाला गया एवं कोसी चौराहे पर फूलों की माला पहनाकर और साफा बांधकर जोरदार स्वागत किया गया मिली जानकारी के अनुसार आप बता दें कि भरतपुर जिले में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भरतपुर की टीम ने जयपुर की टीम को हराकर फाइनल मैच जीता था जिसकी कप्तानी कामां थाना क्षेत्र के गांव अकाता के निवासी जिलशाद पुत्र उन्नस के द्वारा की गई इसलिए कप्तान के कहां पहुंचने पर विजयी जुलूस निकाला गया विजयी जुलूस कोसी चौराहे से होता हुआ कामां थाना क्षेत्र के गांव अकाता पहुंचा आपको बता दें कि विजयी जुलूस का कोसी रोड पर स्थित भाजपा नेता शकील खान के कार्यालय एंव निज निवास पर विजयी कप्तान जिलशाद और ऑलराउंडर नसीर का साफा बांधकर वह फूलों की माला पहना कर के जोरदार स्वागत सम्मान किया गया भाजपा नेता शकील खान ने टीम के कप्तान को मुबारकबाद पेश की और कहा कि हमें अपने युवाओं पर गर्व है और हमें इन युवाओं को इसी तरह प्रेरित करते रहना चाहिए जिससे हमारे क्षेत्र और देश का नाम रोशन होता रहे

No Comments
भाजपा की सरकार बनने पर कामां से होगा भ्रष्टाचार का खात्मा - भाजपा नेता शकील खान
Press Release

भाजपा की सरकार बनने पर कामां से होगा भ्रष्टाचार का खात्मा - भाजपा नेता शकील खान

कामां (26नवंबर2022) - कामां विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता शकील खान ने गुंडगांव , कामां मैं बड़ा मोहल्ला,गोपालगढ़, पीपलखेड़ा, धर्मशाला आदि गांवों का दौरा किया जहां पर जगह-जगह भाजपा नेता शकील खान का फूलों की माला पहनाकर और पुष्प वर्षा करके शानदार स्वागत सम्मान किया दौरे के दौरान भाजपा नेता शकील खान को ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताई की विधानसभा में हर विभाग में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है बगैर रिश्वत के कोई भी विभाग में काम नहीं होता है गांवों में बिजली की बहुत ज्यादा कटौती चल रही है जिससे गांव के लोगों को फसलों में पानी देने के लिए बहुत परेशानी आ रही है अगर बिजली की कटौती ऐसे ही चलती रहेगी तो हमारी फसलें बर्बाद हो जाएंगी हम बार-बार बिजली घर पर जाते हैं तो हमारी कोई भी सुनवाई नहीं होती है कई जगह पर तो गांव के लोगों ने मिलकर के बिजली विभाग पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन भी किया है भाजपा नेता शकील खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब आप लोग तैयार हो जाएं और अपनी कमर कस लें अबकी बार यहां से कांग्रेस सरकार को भगाना है और कामां में भाजपा को जिताना है जिससे कि राजस्थान में पूर्ण बहुमत के साथ में भाजपा की सरकार बन सकें और अगर भाजपा की सरकार बनती है तो मैं आपसे यह वादा करता हूं कि कामां विधानसभा से भ्रष्टाचार का खात्मा करूंगा इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण लोग मौजूद रहे

No Comments
जनता अगर विकास की बात करें, या तो टूटेगा उसका घर या जाना पड़ेगा उसे जेल  - भाजपा नेता शकील खान
Press Release

जनता अगर विकास की बात करें, या तो टूटेगा उसका घर या जाना पड़ेगा उसे जेल - भाजपा नेता शकील खान

कामां {23नवंबर2022}- भाजपा नेता शकील खान ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान गांव सांवलेर, भौरी, सामदीका,पहाड़ी, अमरुका, अंगरावली, नंदेरा आदि गाँवो का दौरा किया। दौरे के दौरान भाजपा नेता का जगह जगह माला-साफा पहनाकर जोरदार और भव्य स्वागत किया गया वहीँ कहीं गाँवो में जनता द्वारा अवगत कराया गया कि अगर जनता स्थानीय नेताओं से विकास की बात करती है तो उन्हें बदले में घर तोड़ने का फरमान या जेल भेजे जाने की धमकी दीं जाती है। भाजपा नेता के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनता द्वारा बताया गया कि स्थानीय नेताओं द्वारा जनता को धमकाया जा रहा है कि अगर आप लोग आवाज उठाओगे तो आपको गलत तरीके से मुकदमे दर्ज कराकर जेल भेज दीजियेगा। भाजपा नेता ने कई शादी समारोह में शिरकत की एवं कई जगह अपनों को खो चुके लोगों के परिवारों से मुलाक़ात कर उन्हें ढाढस बंधाया। इस मौके पर भाजपा नेता के साथ सलीम नंदेरा, आसर शहजाद, रहीश मांदोर, डॉ कामिल खान मूंगस्का, नटवर खान सामदीका आदि लोग साथ रहे।

No Comments
भाजपा नेता शकील खान का विरोधियों को करारा जबाब, जिन गाँवो में विधायक बनने के बाद भी कोई नेता नहीं पहुँच पाता ऐसे गाँवो में कर रहे है, जनसम्पर्क
Press Release

भाजपा नेता शकील खान का विरोधियों को करारा जबाब, जिन गाँवो में विधायक बनने के बाद भी कोई नेता नहीं पहुँच पाता ऐसे गाँवो में कर रहे है, जनसम्पर्क

कामां {02अक्टूबर2022} - भाजपा नेता शकील खान ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के कामां कस्वां, गांव पथराली, भदाका, मालिकी, पाडला, जोतरी और जोतरू हल्ला का दौरा किया। सर्वप्रथम भाजपा नेता शकील खान कामां कस्वां के गाँधी पार्क में जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। दौरे के दौरान भाजपा नेता ने गांव पथराली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपके ऊपर हो रहे अत्याचारों का हिसाब 1 साल बाद भाजपा सरकार बनने पर लिया जायेगा। मेरा आपसे वादा है हर जुर्म का हिसाब एक एक व्यक्ति से लिया जायेगा चाहे वो व्यक्ति प्रशासन का हो या फिर जनप्रतिनिधि हो। इसके बाद भाजपा नेता ने गांव भदाका, मालिकी का दौरा किया जहाँ गांववासियों ने माला - साफा पहनाकर भाजपा नेता का जोरदार और भव्य स्वागत किया। भाजपा नेता ने गांववासियों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया, इसके बाद भाजपा नेता नगर विधानसभा के गांव पाडला पहुंचे जहाँ मुल्ला सरपंच के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद भाजपा नेता शकील खान गांव जोतरी और जोतरू हल्ला पहुंचे, ये ऐसे गांव है जहाँ कोई नेता विधायक बनने के बाद भी नहीं पहुँचपाता, ऐसे गाँवो में भाजपा नेता शकील खान घर घर जाकर जनसम्पर्क कर रहे है। भाजपा नेता को अपने बीच देकर लोगों की उम्मीद जग रही है, कि शायद हमारे क्षेत्र का विकास भी हो सकता है।

No Comments
भाजपा नेता शकील खान का तूफानी दौरा
Press Release

भाजपा नेता शकील खान का तूफानी दौरा

कामां {17सितंबर2022} - भाजपा नेता शकील खान ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव खोहरा, नीमला, कुलवाना, कनवाड़ी, कठोल, पहाड़ी कस्वां, गढ़ अजान, कस्बा कामां का दौरा किया , सर्वप्रथम भाजपा नेता गांव खोहरा और नीमला पहुंचे, जहां भाजपा नेता शकील खान ने गांव खोरा में स्थित अखाड़े का जायजा लिया और लोकल पहलवानों से मुलाकात की इसके बाद भाजपा नेता गांव कुलवाना पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत सम्मान किया गया, भाजपा नेता शकील खान ने गांव कुलबाना और गांव कनवाड़ी में डोर टू डोर जनसंपर्क किया इसके साथ ही भाजपा नेता ने ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में खो खो का फाइनल जीतने वाली कनवाड़ी की महिला टीम का उनके कोच के साथ मान सम्मान किया और गांव कनवाड़ी के विष्णु भाई के मौसी का स्वर्गवास होने पर उनके निवास पर जाकर दुख प्रकट किया और परिवार को ढाढस बंधाया। इसके बाद भाजपा नेता शकील खान गांव कठोल पहुंचे जहां गांव वासियों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि अब समय आ चुका है कामा में हम सब को एक साथ मिलकर बदलाव लाना है , इसके बाद भाजपा नेता ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में पहाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर मरीजों को फल वितरित किए। भाजपा नेता ने पहाड़ी कस्बा कामा कस्बा और गांव गढ़ा अजान में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। भाजपा नेता शकील खान ने कस्वां कामा के ही निवासी जिनका स्वर्गवास कुछ दिन पहले हुआ था विमल कुंड में डूबने के कारण उनके घर जाकर परिवार को सांत्वना दिया और ईश्वर से प्रार्थना की इस पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें

No Comments
मेरा एक लक्ष्य कामां विधानसभा को लाना है टॉप 10 की लिस्ट में - भाजपा नेता शकील खान
Press Release

मेरा एक लक्ष्य कामां विधानसभा को लाना है टॉप 10 की लिस्ट में - भाजपा नेता शकील खान

कामां {06सितंबर2022} - भाजपा नेता शकील खान ने विधानसभा दौरे के दौरान आज गांव जीराहेड़ा, खोरी, जुरहरी, पहाड़ी, लाडमका, कस्वां गोपालगढ़, कैंथवाड़ा का दौरा किया। भाजपा नेता शकील खान ने गांव जीराहेड़ा और खोरी का दौरा किया, दौरे के दौरान गांववासियों ने भाजपा नेता का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। गांववासियों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि आज हम सब आज के भारत से 20 साल पीछे है, हमारा युवा रोजगार के लिए दर-दर की ढोकरे खा रहा है, अब समय आ चूका है, हम सबको एक साथ मिलकर कामां में बदलाव लाना है। इसके बाद भाजपा नेता ने गांव जुरेहरी, पहाड़ी में जनसम्पर्क किया। पहाड़ी में भाजपा नेता शकील खान ने राजकीय महाविद्यालय पहाड़ी से छात्रसंघ चुनावों में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् से होतीलाल प्रजापत जी का माला साफा पहनाकर स्वागत-सम्मान किया। भाजपा नेता ने बताया कि युवा इस देश का भविष्य है और कामां का भविष्य भी यह ही युवा तय करेंगे। इसके बाद भाजपा नेता ने गांव लाडमका, कस्वां कैंथवाड़ा और गोपालगढ़ का दौरा किया, गांववासियों से सम्पर्क के दौरान भाजपा नेता ने बताया कि मेरा एक लक्ष्य कामां विधानसभा को राजस्थान की टॉप 10 विधानसभाओं की लिस्ट में लाना है, इसके लिए मैं रात-दिन मेहनत कर रहा हूं और ऐसे ही करता रहूँगा।

No Comments
कामां के विकास के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प - शकील खान
Press Release

कामां के विकास के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प - शकील खान

कामां {29अगस्त2022} - भाजपा नेता शकील खान ने आज विधानसभा क्षेत्र के कस्वां कैथवाडा गांव पीपल खेड़ा, नीमला, मांची, कलावटा का दौरा किया। दौरे के दौरान भाजपा नेता शकील खान ने कस्वां कैंथवाड़ा के बाजार में एक एक दुकान पर जाकर जनसम्पर्क किया जहाँ जनता का अपार समर्थन मिला इसके साथ ही भाजपा नेता गांव पीपलखेड़ा पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा नेता का माला साफा पहना का जोरदार स्वागत किया गया, भाजपा नेता ने गांव वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कामा के विकास के लिए एकमात्र विकल्प है भाजपा, भाजपा ही कामा का विकास कर सकती है और इसके लिए हम सब को एकजुट होकर भाजपा को मजबूत करना है और आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ राजस्थान में सरकार बनानी है इसके बाद भाजपा नेता गांव नीमला और मांची पहुंचे जहां भाजपा नेता ने घर-घर जाकर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से गांव वासियों को अवगत कराया और भाजपा से जुड़ने के लिए लोगों को प्रेरित किया भाजपा नेता शकील खान गांव कलावटा पहुंचे जहां राजकीय महाविद्यालय कामां से नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद गुर्जर का माला साफा पहनाकर जोरदार और भव्य स्वागत सम्मान किया गया।

No Comments
देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाने के लिए एकसाथ मिलकर लाएंगे कामां में बदलाव - शकील खान
Press Release

देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाने के लिए एकसाथ मिलकर लाएंगे कामां में बदलाव - शकील खान

कामां {22अगस्त2022} - भाजपा नेता शकील खान ने आज विधानसभा दौरे के दौरान गांव उदाका, ऊंचकी, पीढ़ी, अमरुका चौराहा, गुंडगांव, वादीपुर और पथवारी का दौरा किया। भाजपा नेता शकील खान ने गांव - गांव जाकर जनसम्पर्क किया, जनसम्पर्क के दौरान भाजपा नेता शकील खान को गांव-गांव में अपार समर्थन मिला एवं गांववसियों द्वारा जोरदार और भव्य स्वागत किया गया। भाजपा नेता ने गांव गुंडगांव और वादीपुर में अपनों को खो चुके परिवारों से मिलकर उन्हें ढ़ाढस बंधाया। भाजपा नेता शकील खान ने गांव उदाका और ऊंचकी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाने के लिए एकजुट होकर कामां में बदलाव लाकर रहेंगे। भाजपा नेता ने पीढ़ी, अमरुका चौराहा और पथवारी में नुक्कड़ सभाएँ की जहाँ लोगों को भाजपा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

No Comments
भाजपा नेता शकील खान ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
Press Release

भाजपा नेता शकील खान ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

कामां {15अगस्त2022} -भाजपा नेता शकील खान ने 76 वां स्वतंत्रता दिवस विधानसभा क्षेत्र के कई विद्यालयों में बच्चों के साथ मनाया। भाजपा नेता शकील खान सर्वप्रथम गांव बझेरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय पहुंचे जहाँ विधालय स्टॉफ एवं गांववासियों ने भाजपा नेता का माला-साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया और भाजपा नेता ने बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ विद्यालय में ध्वजारोहण किया और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप इस देश का भविष्य है और आपके लिए आपका शकील खान हमेशा तैयार रहेगा। भाजपा नेता शकील खान के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद भाजपा नेता कामां कस्वां के एमपीएस स्कूल पहुंचे जहाँ विधालय के मैंनेजिंग डायरेक्टर देवेंद्र सिंह एवं विधालय स्टॉफ द्वारा अल्प समय में विधालय में पहुंचने के लिए भाजपा नेता का आभार जताया गया। इसके बाद भाजपा नेता कस्वां के ही डीएन सीनियर सैकेंड्री स्कूल पहुंचे जहाँ भाजपा नेता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको आगे जाकर इस देश को संभालना है, आप में से ही कोई आईएएस होगा कोई इंजिनियर - डॉक्टर होगा, इसलिए मन लगाकर पढ़िए और अपना, अपने परिवार का अपने कस्वे का नाम रोशन कर सके। इसके बाद भाजपा नेता शकील खान गांव कनवाड़ी पहुंचे जहाँ भाजपा नेता ने गांव राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया और जानकारी मिलने पर कि विधालय में बैठने के लिए कुर्सीयों की जरुरत है, भाजपा नेता ने 4 कुर्सी विधालय को देने का ऐलान किया और कहा कि आपको कभी किसी भी चीज की जरुरत है आप सबके लिए मेरा दिल और द्वार दोनों खुले हुए है। भाजपा नेता क्षेत्र के कई विद्यालयों सांस्कृतिक प्रोग्रामों में भाग लेकर आज बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। इसके साथ भाजपा नेता शकील खान ने कामां कस्वे में स्थित बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर जाकर माल्यार्पण किया।

No Comments
भाजपा नेता शकील खान ने निकाली कामां कस्वे में तिरंगा बाइक रैली और गरीब बच्चों के लिए की विधालय की पोशाके ( ड्रेस ) वितरित
Press Release

भाजपा नेता शकील खान ने निकाली कामां कस्वे में तिरंगा बाइक रैली और गरीब बच्चों के लिए की विधालय की पोशाके ( ड्रेस ) वितरित

कामां {13अगस्त2022} - भाजपा नेता शकील खान द्वारा आज कामां कस्वे में अपने कोसी रोड स्थित कार्यालय से तिरंगा बाईक रैली निकाली गई, जो कोसी चौराहे होते हुए पंचायत समिति, नगरपालिका, लालदरबाजा, नला बाजार आदि मार्गो से निकाली गई, जिसका समापन भगतसिंह चौराहे पर शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर किया गया। इस तिरंगा बाइक महारैली में भाजपा नेता शकील खान के साथ विधानसभा क्षेत्र के कौने कौने से लोगों ने आकर भाग लिया। भाजपा नेता शकील खान ने सैकड़ो बाइको के साथ यह यात्रा निकाली गई। इसके साथ भाजपा नेता शकील खान ने डीएन सीनियर सैंकेन्ड्री स्कूल के गरीब असाय बच्चों को विधालय की पोशाकें वितरित की और बच्चों के प्रोत्साहन के लिए अगले साल भी इसी तरह गरीब बच्चों के लिए विधालय की पोशाकें वितरित करने का ऐलान किया। भाजपा नेता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप इस देश का भविष्य है, आप पढ़िए, लिखिए, किसी भी बात की चिंता मत कीजिये मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूँगा।

No Comments
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर अमृत महोत्सव के तहत अपने घरों पर लगाएं तिरंगा - भाजपा नेता शकील खान
Press Release

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर अमृत महोत्सव के तहत अपने घरों पर लगाएं तिरंगा - भाजपा नेता शकील खान

कामां {11अगस्त2022} - भाजपा नेता शकील खान ने आज विधानसभा क्षेत्र के कस्वां कामां, गांव छिछरवाडी, गगवाड़ी, सादिवास और लोहेशर का दौरा किया। भाजपा नेता शकील खान ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर अमृत महोत्सव घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत गांव-गांव जाकर तिरंगा वितरित किये और गांववासियों से अपने घरों पर 13/08/2022 से 15/08/2022 तक तिरंगा लगाने की अपील की। इसके साथ भाजपा नेता ने इन सभी गाँवों में जनसम्पर्क किया और लोगों को भाजपा से जुड़ने के लिए जागरूक किया साथ ही आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीताने के एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। गांववासियों द्वारा भाजपा नेता का माला-साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया, जिसके लिए भाजपा नेता ने सभी गांववासियों का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद दिया। भाजपा नेता ने कस्वां कामां में लालदास कब्बडी प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभांरम्भ किया और युवाओं को खेलों के प्रति उनकी उत्सुकता को बढ़ाने के लिए प्रथम पुरुस्कार 5100 रुपए देने का ऐलान किया। इस मौके पर भाजपा नेता शकील खान के साथ उनके निजी सचिव कृष्णा पमार, पार्षद अशोक माहौर, बृजेन्द्र, सुरेंद्र, उमर, शाहिद, सोनू, अकरम आदि कर्मठ कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।

No Comments
भाजपा नेता शकील खान कामां ने किया मेधावी छात्रों को सम्मानित
Press Release

भाजपा नेता शकील खान कामां ने किया मेधावी छात्रों को सम्मानित

कामां {07अगस्त2022} - भाजपा नेता शकील खान कामां ने आज विधानसभा क्षेत्र के गांव नौनेरा, गुंडगांव, नंदेरावास, कस्वा गोपालगढ़, कैंथवाड़ा, सामदीका, एवं जाटौली का दौरा किया। भाजपा नेता के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता ने गांव नौनेरा में घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया, इसके बाद भाजपा नेता शकील खान कस्वां गोपालगढ़ पहुंचे जहाँ रंगरेज़ समाज द्वारा आयोजित मेधावी छात्र - छात्राओं को सम्मानित किया गया, भाजपा नेता ने रंगरेज़ समाज के आयोजकों द्वारा समाज के उत्थान के लिए और बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए जो यह कार्यक्रम किया है उसके लिए 21000 की राशि देने का ऐलान किया एवं भविष्य में बच्चों के लिए इसी प्रकार के कार्यक्रम कराये जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद भाजपा नेता शकील खान गांव नंदेरावास और गुंडगांव पहुंचे जहाँ नंदेरावास में बीते दिनों अनवर जी के भाई हाजी इकरामुद्दीन का इंतकाल होने पर उनके निवास पर जाकर परिवार को ढ़ाढस बंधाया, फिर गांव गुंडगांव में सौदान फ़ौजी के पिताजी बदलू जी का इंतकाल होने पर उनके निज निवास पर जाकर परिवार को ढ़ाढस बंधाया। फिर भाजपा नेता शकील खान कस्वा कैंथवाड़ा पहुंचे जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद भाजपा नेता ने गांव सामदीका और जाटोली में जनसम्पर्क किया एवं गांववासियों को भाजपा से जुड़ने के लिए जागरूक किया। भाजपा नेता शकील खान ने अपने कोसी रोड स्थित कार्यालय के पास ट्रक के पलट जाने के बाद मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया एवं पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गौरव पथों की बुरी हालत के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है, जिससे लोगों के जान-माल के नुकसान का डर बना रहता है। इस मौके पर भाजपा नेता शकील खान के साथ उनके निजी सचिव कृष्णा पमार, एडवोकेट आरिफ खान धीमरी, मोंटू वकील जी, शमशेर गुंडगांव, हाफिज खुर्शीद जी, अशरफ जाटोली और सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

No Comments
यह मेरा प्रण है, कामां में खिला के रहूँगा कमल - शकील खान कामां
Press Release

यह मेरा प्रण है, कामां में खिला के रहूँगा कमल - शकील खान कामां

कामां {01अगस्त2022} - भाजपा नेता शकील खान कामां ने भाजपा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियाँ से जयपुर में शिष्टाचार भेंट की। भाजपा नेता शकील खान कामां ने भगवारूपी दूपट्टा पहनाकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का अभिवादन किया और प्रण लिया कि कामां में कमल खिला के रहूँगा, चाहे इसके लिए मुझे रात- दिन मेहनत करनी पड़े। हम आपको बता दे, भाजपा नेता शकील खान की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से पिछले 15 दिनों में यह दूसरी मुलाक़ात है। राजनीतिक गलियारों में इस मुलाक़ात के कई मायने निकाले जा रहे है, देखना यह होगा कि भाजपा आने वाले विधानसभा चुनावों में कामां की कमान किसे सौंपती है। भाजपा नेता शकील खान का बढ़ता जनाधार एवं केंद्र और राज्य नेतृत्व से बढ़ती उनकी नजदीकियाँ कई नेताओं की रातों की नींद उड़ा रही है। भाजपा नेता शकील खान के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता शकील खान ने इसके साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा एम सादिक खान और पूर्व केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार कालीचरण सर्राफ से भी उनके निज निवास पर मुलाक़ात की। भाजपा नेता ने बीजेपी का दुपट्टा पहनाकर कर एम सादिक खान का अभिवादन किया और गुलदस्ता भेंट कर पूर्व केबिनेट मंत्री कालीचरण सर्राफ से उनके निज निवास पर मुलाक़ात की। इन मुलाक़ातों से एक बात साफ होती नजर आ रही है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा एक युवा चेहरे को मैदान में उतार सकती है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का हमेशा युवाओं को आगे बढ़ाना और देश में युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर जोर रहा है।

No Comments
आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ राजस्थान में खिलेगा कमल - शकील खान कामां
Press Release

आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ राजस्थान में खिलेगा कमल - शकील खान कामां

कामा { 29 जुलाई 2022 } - भाजपा नेता शकील खान कामां ने आज विधानसभा क्षेत्र के गांव नीमला, मांची, कस्वां कैंथवाड़ा, धीमरी और कस्वां पहाड़ी का दौरा किया। दौरे के दौरान भाजपा नेता शकील खान गांव नीमला पहुंचे जहाँ गांववासियों ने माला-साफा पहनाकर भाजपा नेता का जोरदार स्वागत किया। भाजपा नेता ने गांववासियों के द्वारा किये गए मान-सम्मान के लिए आभार जताया और कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में पूरे राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा का कमल खिलाना है। जिससे राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों को छू सके। भाजपा नेता शकील खान के निजी सचिव कृष्णा पमार ने बताया कि इसके बाद भाजपा नेता ने गांव मांची और कस्वां कैंथवाड़ा में जनसम्पर्क किया जनसम्पर्क के दौरान भाजपा नेता को सुनने के लिए लोगों का मेला लग गया, भाजपा नेता के साथ जनता का इतना लगाव देखकर प्रतीत हो रहा है जैसे कामां की जनता ने मन बना लिया हो कि शकील खान को कामां से विधायक बनाना है। इसके बाद भाजपा नेता शकील खान ने गांव धीमरी और कस्वां पहाड़ी का दौरा किया और लोगों को भाजपा से जुड़ने के लिए लोगों को जागरूक किया। भाजपा नेता के निजी सचिव ने बताया कि भाजपा नेता ने व्यापार महासंघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष कमल अरोड़ा जी को उनके निजी कार्यालय पर जाकर माला साफा पहनाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस मौके पर भाजपा नेता शकील खान कामां के निजी सचिव कृष्णा पमार, एडवोकेट आरिफ खान धीमरी, जय, दीपेश और सैकड़ों भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।

No Comments
धूमधाम से मनाया गया भाजपा नेता शकील खान का जन्मदिन
Press Release

धूमधाम से मनाया गया भाजपा नेता शकील खान का जन्मदिन

कामा { 24 जुलाई 2022 } - कामां में भाजपा नेता शकील खान कामां का जन्मदिन कामां में कोसी रोड पर स्थित उनके कार्यालय व निवास पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया भाजपा नेता शकील खान के निजी सचिव कृष्णा पमार ने बताया कि सुबह से ही भाजपा नेता शकील खान को उनके जन्मदिन की बधाई देने वाले लोगों का सिलसिला सोशल मीडिया के जरिए से शुरू हो गया विधानसभा के लोगों ने टेलीफोन के जरिए वह सोशल मीडिया के जरिए भाजपा नेता शकील खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं पेश की आपको बता दें कि 1 साल से भाजपा नेता शकील खान कामां विधानसभा का लगातार दौरा कर रहे हैं और लोगों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ रहे हैं और आने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जिताने के लिए विधानसभा के गांव गांव जाकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं कुछ ही दिनों में भाजपा नेता शकील खान कामां की जनता के प्रसिद्ध नेता बन गए हैं इसलिए उनको आज सुबह से ही सोशल मीडिया के जरिए व लोगों ने उनके कार्यालय पर पहुंचकर जन्मदिन की मुबारकबाद पेश की भाजपा नेता शकील खान ने अपने जन्मदिन पर कामां व पहाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंच कर खुद भाजपा नेता शकील खान ने मरीजों को फल वितरित किए और गौशाला पहुंचकर गायों के लिए चारा खिलाया उसके बाद कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ में अपना जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया इस मौके पर भाजपा नेता शकील खान कामां के साथ में उनके निजी सचिव कृष्णा पमार , सलीम खान नंदेरा, आरिफ, जय, सलीम खान कामां, राजू, सोनू, व सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

No Comments
भाजपा नेता शकील खान कामां का हो रहा है गांव-गांव में डीजे के स्वागत, गांववासियों द्वारा निकाली जा रही है महारैलियां
Press Release

भाजपा नेता शकील खान कामां का हो रहा है गांव-गांव में डीजे के स्वागत, गांववासियों द्वारा निकाली जा रही है महारैलियां

कामा { 21 जुलाई 2022 } - भाजपा नेता शकील खान कामां ने आज विधानसभा क्षेत्र के पीपलखेड़ा, जुरहेरी, रुस्याका, मुंसेपुर, पांई और बिलोंद का दौरा किया। दौरे के दौरान भाजपा नेता शकील खान कामां गांव पीपलखेड़ा पहुंचे जहाँ भाजपा नेता ने पीपल खेड़ा प्रीमियर लीग सीजन 2 का फीता काटकर शुभारम्भ किया जहाँ प्रतियोगिता के आयोजकों और खेल प्रमियों द्वारा भाजपा नेता का साफा माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद भाजपा नेता गांव जुरहेरी पहुंचे जहाँ गांववासियों द्वारा भाजपा नेता के स्वागत में डीजे के साथ भव्य रैली का आयोजन किया गया एवं माला साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा नेता ने गांव में रैली निकालकर घर-घर जनसम्पर्क किया एवं भाजपा की केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। भाजपा नेता शकील खान कामां ने गांववासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ चूका है बदलाव का - आइये हम सब मिलकर एक नए कामां का निर्माण करें, जिससे हमारे इस ब्रज मेवात क्षेत्र का विकास हो सके। गांववासियों द्वारा अपनी परेशानी बताये जाने पर एक बुजुर्ग के आंसू झलकने पर भाजपा नेता शकील खान कामां ने उन्हें अपने गले लगाकर उनसे कहा कि आप चिंता मत कीजिये अब आपका बेटा आ चूका है, जो इस क्षेत्र की तस्वीर बदल कर रख देगा। इसके बाद भाजपा नेता शकील खान गांव मुंसेपुर पहुंचे जहाँ आसीन जी के भाई का इंतकाल होने ओर उनके निज निवास पर जाकर परिवार को ढाढ़स बंधाया एवं अल्लाह से दुआ कि इन्हे जन्नत ए फिरदोस में आला से आला मुकाम अता फरमाए। इसके बाद भाजपा नेता शकील खान कामां गांव मुंसेपुर पहुंचे जहाँ भाजपा नेता ने घर घर जाकर जनसम्पर्क किया एवं लोगों को भाजपा से जुड़ने के लिए जागरूक किया इसके बाद भाजपा नेता गांव बिलोंद पहुंचे जहाँ भाजपा नेता ने स्व. हरलाल जी की पगड़ी रस्म में भाग लिया जहाँ परिवार वालों और गांववासियों द्वारा जो मानसम्मान दिया उसके लिए भाजपा नेता ने आभार जताया।

No Comments
भाजपा नेता शकील खान ने की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाक़ात
Press Release

भाजपा नेता शकील खान ने की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाक़ात

कामा { 20 जुलाई 2022 } - भाजपा नेता शकील खान कामां ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री, भाजपा की कद्दावर नेत्री महारानी वसुंधरा राजे सिंधिया से उनके निज निवास सिविल लाइन्स में शिष्टाचार भेंट की।भाजपा नेता शकील खान कामां के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच कामां के राजनीतिक हालातों को लेकर काफ़ी लंबे समय तक चर्चा हुई। भाजपा नेता ने कामां में हो रहे अवैध खनन एवं भ्रष्टाचार के बारें में पूर्व मुख्यमंत्री महारानी जी को अवगत कराया, महारानी वसुंधरा राजे सिंधिया जी ने भाजपा नेता शकील खान कामां द्वारा किये जा रहे पार्टी के प्रचार-प्रसार और जनसम्पर्क की सराहना करते हुए भाजपा नेता का हौंसला बंढाया और अपना आशीर्वाद दिया।

No Comments
भाजपा नेता शकील खान कामां ने की पूर्व कैबिनेट मंत्री ( राजस्थान सरकार ) यूनुस खान से मुलाकात
Press Release

भाजपा नेता शकील खान कामां ने की पूर्व कैबिनेट मंत्री ( राजस्थान सरकार ) यूनुस खान से मुलाकात

कामा { 19 जुलाई 2022 } - भाजपा नेता शकील खान कामां ने भाजपा के कद्दावर नेता, पूर्व केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार माननीय यूनुस खान जी से उनके निज निवास जयपुर में शिष्टाचार भेंट की। भाजपा नेता शकील खान कामां ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर माननीय मंत्री जी का अभिवादन किया, एवं कामां में अपार संख्या में हो रहे भ्रष्टाचार एवं विकास ना होने का गहरा चिंतन जताया, कामां में बदलाव की जरुरत है काफी लम्बे समय तक चर्चा चलने के बाद मंत्री जी ने उन्हें दुआ एवं आशीर्वाद दिया, प्रचंड बहुमत से जीत के साथ भारतीय जनता पार्टी का झंडा कामां में लहराना है राजस्थान में कमल खिलाना है। भाजपा नेता के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह मुलाकात राजनीतिक मुद्दों को मध्य नजर रखते हुए बेहद खास रही हैं और इस मुलाकात के परिणाम जल्दी जनता के सामने होंगे।

No Comments
भाजपा नेता शकील खान कामां ने की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियाँ जी से मुलाक़ात
Press Release

भाजपा नेता शकील खान कामां ने की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियाँ जी से मुलाक़ात

कामा { 16 जुलाई 2022 } - भाजपा नेता शकील खान कामां ने प्रदेश कार्यालय जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया जी से शिष्टाचार भेंट की, भाजपा नेता शकील खान कामां के निजी सचिव कृष्णा पमार ने बताया कि भाजपा नेता शकील खान कामां ने दुपट्टा पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियाँ जी का प्रदेश कार्यालय पर अभिवादन किया। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता ने कामां के राजनीतिक हालातों के बारे में प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियाँ जी को अवगत कराया एवं कांग्रेसियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के बारे में भी अवगत कराया। भाजपा नेता शकील खान कामां के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह मुलाकात सुखद रही एवं दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक भाजपा कार्यालय में कामां की जनसमस्याओं को लेकर चर्चा हुई।

No Comments
भाजपा युवा नेता शकील खान से पूर्व विभाग संयोजक कुमार विक्रम ने की मुलाकात।
Press Release

भाजपा युवा नेता शकील खान से पूर्व विभाग संयोजक कुमार विक्रम ने की मुलाकात।

कामा { 15 जुलाई 2022 } - भाजपा नेता शकील खान के कार्यालय पर एबीवीपी के पूर्व विभाग संयोजक भरतपुर कुमार विक्रम ने की खास मुलाकात। कामा विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं व विकास के मुद्दों को लेकर 2 घंटे तक चली खास मुलाकात।। भाजपा नेता शकील खान ने मुलाकात के बाद मिडिया कर्मियों को वताया कि यह मुलाकात पार्टी व विकास के मुद्दों के लिए आने वाले समय में बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी साथ ही युवा नेता शकील खान ने संघर्षशील कर्मठ कार्यकर्ता होने पर भाजपा पार्टी का दुपट्टा व साफा वांधकर स्वागत सम्मान किया। स्वागत सम्मान के बाद एबीवीपी पूर्व विभाग संयोजक कुमार विक्रम सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए अपने क्षेत्र के विकास में योगदान देने की बात कही भाजपा नेता ने पूर्णरूप से आश्वासन देते हुए कहा कि आने वाले वक्त में हम कामा विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर ही बदल देंगे।

No Comments
भाजपा नेता शकील खान कामां का हुआ DJ के साथ भव्य स्वागत एवं क्षेत्रवासियों द्वारा निकाली गई महारैली
Press Release

भाजपा नेता शकील खान कामां का हुआ DJ के साथ भव्य स्वागत एवं क्षेत्रवासियों द्वारा निकाली गई महारैली

कामा { 15 जुलाई 2022 } - भाजपा नेता शकील खान कामां ने आज विधानसभा क्षेत्र के गांव पीपलखेड़ा, भैसेडा, लोहार मोहल्ला कैंथवाड़ा, अमरुका, अब्बासी कॉलोनी कामां का दौरा किया। भाजपा नेता के निजी सचिव कृष्णा पमार ने बताया की गांव पीपल खेड़ा में गांववासियों द्वारा डीजे के साथ भाजपा नेता शकील खान कामां की महारैली निकाली गई एवं गांव के जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा माला एवं साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया, इसके बाद भाजपा नेता गांव भैसेडा पहुंचे जहाँ विश्वेन्द्र सैनी के नेतृत्व में गांववासियों द्वारा माला एवं साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा नेता ने गांववासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें एवं कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करें। भाजपा नेता इसके बाद कैंथवाड़ा के लोहार मोहल्ला पहुंचे जहाँ मोहल्ले वासियों द्वारा सड़कों की बुरी हालातों के बारें बताते हुए कांग्रेस की विफलताओं के बारें में जानकारी दीं जहाँ भाजपा नेता ने भाजपा सरकार बनने पर गली-गली को पक्की सड़के बनाने का आश्वासन दिया। इसके बाद भाजपा नेता गांव अमरुका पहुंचे जहाँ भाजपा नेता ने गांव में जगह जगह जनसम्पर्क किया एवं गांववासियों को भाजपा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद भाजपा नेता शकील खान कामां, कामां की अब्बासी कॉलोनी पहुंचे जहाँ कॉलोनी में घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया एवं मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों एवं योजनाओं से कॉलोनी वासियों को अवगत कराया। इन कार्यक्रमों में भाजपा नेता शकील खान कामां के साथ उनके निजी सचिव कृष्णा पमार, सतीश जोगी, विश्वेन्द्र सैनी, तुलसीराम सैनी, महमुद्दीन, मुबीन, शेर मोहम्मद आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहें।

No Comments
गाँव - गाँव जाकर कर रहा हूं जनसम्पर्क - भाजपा नेता शकील खान कामां
Press Release

गाँव - गाँव जाकर कर रहा हूं जनसम्पर्क - भाजपा नेता शकील खान कामां

कामा { 13 जुलाई 2022 } - भाजपा नेता शकील खान कामां ने विधानसभा का दौरा करते हुए गांव रांफ, वरनौल, बिलोंद और भट्टकी का दौरा किया, दौरे के दौरान भाजपा नेता गांव रांफ पहुंचे जहां पीड़ित सतीश चंद खंडेलवाल और प्रमोद शर्मा से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया एवं भविष्य में हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया, भाजपा नेता ने गांव वासियों से जन संपर्क करते हुए कहा कि हम सभी को भाईचारे के साथ रहना है और पूरे देश में एक मिसाल कायम करनी है कि कामाँ में भाईचारा सबसे ऊपर है। भाजपा नेता शकील खान कामां के निजी सचिव कृष्णा पमार ने बताया कि भाजपा नेता इसके बाद गांव वरनौल पहुंचे जहां घर-घर जाकर जनसंपर्क किया एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से गांव वासियों को अवगत कराया, मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता इसके बाद गांव बिलोंद पहुंचे जहां गली-गली जाकर भाजपा नेता ने लोगों से संपर्क साधा एवं सूचना मिलने पर स्व. हरलाल जी पटेल प्रधानाध्यापक के स्वर्गवास होने पर उनके निज निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिवार को ढांढस बंधाया एवं ईश्वर से प्रार्थना की गई इस पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। निजी सचिव कृष्ण पमार ने बताया कि इसके बाद भाजपा नेता शकील खान कामा गांव भट्टकी पहुंचे जहां कर्मठ और संघर्षशील कार्यकर्ता भाई जितेंद्र जी की ताई जी के स्वर्गवास होने पर उनके निज निवास पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं ईश्वर से प्रार्थना की कि परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें, उसके बाद भाजपा नेता शकील खान कामां ने गांव भट्टकी में डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुए आने वाले 2023 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजय बनाने के लिए लोगों से आग्रह किया और भाजपा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। भाजपा नेता ने प्रेस से बात करते हुए बताया कि मैं गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहा हूं, लोगों को भाजपा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करा रहा हूं और जितना लोगों को भाजपा से जोड़ सकूँ उतना मेरे लिए कम होगा और मैं गांव गांव जाकर बस यही संदेश देना चाहता हूं कि आने वाला समय भाजपा का समय है इससे ज्यादा से ज्यादा जुड़े और देश की उन्नति में अपना योगदान दें। इस मौके पर भाजपा नेता शकील खान कामा के साथ उनके निजी सचिव कृष्णा पमार, सतीश वरनौल, दौलतराम, रामलखन, जीतेन्द्र भट्टकी, पप्पू भट्टकी, दिनेश भट्टकी साथ रहे ।

No Comments
कर्मठ कार्यकर्ता ही भाजपा संगठन की रीढ- शकील खान  जरूरतमंद छात्र छात्राओं को की अध्ययन सामग्री वितरित
Press Release

कर्मठ कार्यकर्ता ही भाजपा संगठन की रीढ- शकील खान जरूरतमंद छात्र छात्राओं को की अध्ययन सामग्री वितरित

कामा { 12 जुलाई 2022 } - कामां कस्बे के कोसी रोड स्थित भाजपा नेता शकील खान के कार्यालय पर जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को अध्ययन सामग्री वितरण व कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया| भाजपा नेता शकील खान के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कामां क्षेत्र के कई गांवों के जरूरतमंद सैकड़ों छात्र-छात्राओं को अध्ययन सामग्री,बस्ता,ड्रेस,जूते किताब सहित अन्य सामग्री वितरित की गई इसके अलावा जरूरतमंद परिवारों को भरोसा दिलाया गया कि यदि अध्ययन में कोई आर्थिक समस्या आती है तो उसके लिए भी वह हर संभव मदद के लिए तैयार है जरूरतमंद छात्र छात्राओं के अभिभावकों को से अपील करते हुए शकील खान ने कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाएं शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे पालक की उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है| इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिकों को साफा पहनाकर सम्मान किया गया सम्मान समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता शकील खान ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते हैं कार्यकर्ता ही परोक्ष व अपरोक्ष रूप से सरकार द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाते हैं जागरूकता लाते हैं तभी आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल पाता है भाजपा पार्टी को मजबूत करने वाले ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे कार्यकर्ताओं का आज सम्मान किया गया| भाजपा नेता शकील खान ने बताया कि सम्मान समारोह में कामा के पूर्व विधायक जगत सिंह व वर्तमान जिला प्रमुख जगत सिंह का भी कार्यक्रम निर्धारित था लेकिन उनका आज का दौरा निरस्त हो जाने के कारण वह कार्यक्रम में शरीक नहीं हो पाए उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए के लिए अपने प्रतिनिधि के तौर पर अपने भतीजे जिला परिषद सदस्य भानु प्रताप जघीना को कार्यक्रम में भेजा |कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य भानु प्रताप जघीना, पूर्व जिला परिषद सदस्य सत्येंद्र सिंह पथैना, समाजसेवी मुंशी खान, ग्राम पंचायत कनवाड़ा के उप सरपंच शिवनारायण गुर्जर, निजी सचिव कृष्णा पमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे|

No Comments
भाजपा नेता शकील खान कामां ने किया जुरहरा कस्वे का दौरा
Press Release

भाजपा नेता शकील खान कामां ने किया जुरहरा कस्वे का दौरा

कामा { 6 जुलाई 2022 } - कामा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता शकील खान का नाम उन दिनों चर्चाओं में है तथा भाजपा नेता शकील खान कामा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का बहुचर्चित चेहरा साबित होते नजर आ रहे हैं भाजपा नेता शकील खान के द्वारा कामा विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क का दौर जारी है जिसके चलते बुधवार को भाजपा नेता शकील खान जुरहरा पहुंचे तथा कस्बे के मुख्य बाजार में डोर टू डोर दुकानदारों सहित कस्बे वासियों से जन संपर्क करते हुए नजर आए वहीं जनसंपर्क के दौरान कामा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता शकील खान को अपार जनसमर्थन मिल रहा है नहीं भाजपा के शकील खान का कहना है कि कामा विधानसभा क्षेत्र में लोगों के मेरे रहे प्रेम व सम्मान के लिए मैं कामा विधानसभा क्षेत्र की जनता का सदैव ऋणी रहूंगा कामां विधानसभा क्षेत्र की सेवा के लिए और शकील खान कोई कसर नहीं छोड़ेगा तथा कामा विधानसभा में कोई भी समस्या मेरे संज्ञान में आएगी उसका जल्द से जल्द निवारण भी कराया जाएगा जुरहरा कस्बे के मुख्य बाजार में जनसंपर्क के दौरान स्थानीय भाजपा नेताओं से भी जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में चर्चा की इस दौरान भाजपा जुरहरा मंडल के उपाध्यक्ष महेंद्र रुहेला द्वारा भाजपा नेता शकील ख़ान को मिठाई खिला करा कर स्वागत किया जरा कस्बे में जनसंपर्क के दौरान भाजपा नेता शकील खान के साथ उनके निजी सचिव कृष्णा पमार, एडवोकेट आरिफ खान धीमरी, जय, जगदीश आदि कस्वेवासी मौजूद रहे।

No Comments
भाजपा नेता शकील खान कामां ने किया विधानसभा क्षेत्र का दौरा और कहा कि भाजपा सरकार बनने पर होगा कामां का विकास
Press Release

भाजपा नेता शकील खान कामां ने किया विधानसभा क्षेत्र का दौरा और कहा कि भाजपा सरकार बनने पर होगा कामां का विकास

कामा { 3 जुलाई 2022 } - भाजपा नेता शकील खान कामां ने आज विधानसभा क्षेत्र के गाँव कैंथवाडा, रायबका, धीमरी, सामदीका, भौरी , नेतवाड़ी, नौगांवा और पांई का दौरा किया। दौरे के दौरान भाजपा नेता शकील खान ने गाँव कैंथवाडा में जगह-जगह जनसम्पर्क किया, जहाँ जनता ने भाजपा नेता का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद भाजपा नेता ने गाँव रायबका में भाई सम्सुद्धिन जी की बेटी की शादी में शिरकत की, जहाँ परिवार वालों एवं गांववासियों द्वारा भाजपा नेता का गर्मजोशी के साथ स्वागत सम्मान किया, जिसके लिए भाजपा नेता ने बहुत-बहुत आभार जताया। इसके बाद भाजपा नेता गाँव धीमरी व भौरी में जनसम्पर्क किया तथा लोगों को भाजपा से जुड़ने के लिए जागरूक किया। इसके बाद भाजपा नेता शकील खान कामां ने गाँव सामदीका में गांववासियो से संपर्क किया तथा आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने के लिए एक साथ मिलकर कार्य करने के आह्वान किया। भाजपा नेता शकील खान कामां ने गाँव नेतवाड़ी में हो रही यादव क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लिया तथा विजयी टीम ऊँचेड़ा के सदस्यों को पुरुस्कृत किया तथा द्वितीय पुरुस्कार 11000 रूपये दिये, जिसके लिए कमेटी द्वारा भाजपा नेता शकील खान कामां का आभार जताया गया, भाजपा नेता ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है, हमें खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक करना चाहिए, जिससे ये बड़े पैमाने पर हमारे क्षेत्र का नाम रोशन कर सके। इसके बाद भाजपा नेता ने गाँव नौगांवा में दो पक्षो के बीच-बचाव करने आये भाई मुस्तकीम का इंतकाल होने पर उनके घर जाकर दुःख जताया एवं परिवार को ढाढस बंधाया। इसके बाद भाजपा नेता ने गाँव पांई में जनसम्पर्क किया तथा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। भाजपा नेता शकील खान कामां के साथ उनके निजी सचिव कृष्णा पमार, भाजपा नेता आरिफ खान, रामकिशन यादव, एडवोकेट आरिफ खान धीमरी, मुस्ताक खान, जहीर खान, उमर रायबका आदि लोग मौजूद रहें।

No Comments
कामां की जनता की आवाज है शकील खान , भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने किया भाजपा नेता शकील खान कामां का गाँव गाँव में जोरदार स्वागत
Press Release

कामां की जनता की आवाज है शकील खान , भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने किया भाजपा नेता शकील खान कामां का गाँव गाँव में जोरदार स्वागत

कामा { 21 जून 2022 } - भाजपा नेता शकील खान कामां ने कामां विधानसभा के गाँव भंडारा, बोलखेड़ा, गाजूका और धीमरी का दौरा किया। दौरे के दौरान भाजपा नेता का गांव-गाँव में जनता द्वारा भव्य एवं जोरदार स्वागत किया गया। लोगों ने घर घर बुलाकर भाजपा नेता का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जानकारी के अनुसार भाजपा नेता शकील खान कामां ने गाँव भंडारा में जनसम्पर्क किया। दौरे के दौरान भंडारा गांव के लोगों ने कहा कि अबकी बार भाजपा को भारी बहुमत से जिताना है और शकील खान कामां को कामां विधानसभा का विधायक बनाना है। इसके बाद भाजपा नेता शकील खान कामां ने गाँव बोलखेड़ा में पगड़ी रस्म में भाग लिया तथा गाँव में जनसम्पर्क किया। इसके बाद भाजपा नेता शकील खान कामां पहाड़ी के गाँव गाजूका पहुंचे, जहां गाँव के बाहर अल्पसंख्यक मोर्चा के भाजपा कार्यकर्त्ताओं द्वारा साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद पहाड़ी से अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आरिफ खान गाजूका के भाई इंतकाल होने पर वहां उनके परिवार में पहुंचकर परिवार के लोगों का बंधाया ढांडस भाजपा नेता शकील खान ने कहां की अल्लाह ताला मरहूम को जन्नत फरमाए और उनके परिवार वालों को सब्र अता फरमाए। इसके बाद भाजपा नेता शकील खान कामां गाँव धीमरी पहुंचे जहाँ भाजपा नेता ने मूली जी के धर्मपत्नी के स्वर्गवास हो जाने पर उनके निवास पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवं ईश्वर से प्रार्थना की इन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। इस मौके पर भाजपा नेता शकील खान कामां के साथ उनके निजी सचिव कृष्णा पमार, रामकिशन यादव, आरिफ खान धीमरी, आरिफ खान गाजूका, हनीफ खान, युसूफ खान, सम्मी जी, जाकिर जी एवं गांवों के लोग मौजूद रहे।

No Comments
भाजपा नेता शकील खान कामां ने भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से की मुलाक़ात
Press Release

भाजपा नेता शकील खान कामां ने भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से की मुलाक़ात

कामा { 18 जून 2022 } - भाजपा नेता शकील खान कामां ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से भाजपा कार्यालय जयपुर में मुलाक़ात की। भाजपा नेता ने प्रदेश संगठन महामंत्री को बीजेपी का भगवारूपी गमछा पहनाया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच लंबे समय तक कामां के राजनीतिक हालातों के बारें में चर्चा हुई। भाजपा नेता शकील खान कामां ने बताया कि प्रदेश संगठन महामंत्री आदरणीय चंद्रशेखर भाई साहब से यह मुलाक़ात सुखद रही साथ ही, प्रदेश संगठन महामंत्री जी को कामां के राजनीतिक हालातों से अवगत कराया तथा आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाये जाने के लिए कठोर परिश्रम करने का संकल्प लिया। इसके साथ ही भाजपा नेता शकील खान कामां ने भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा जी, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा एम सादिक खान, प्रदेश महामंत्री हमीद खान मेवाती जी से भी शिष्टाचार भेंट की।

No Comments
भाजपा नेता शकील खान कामां ने माँ कमांडो डिफेन्स ट्रेनिंग एकेडमी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाग लिया, जहाँ भाजपा नेता शकील खान कामां का साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
Press Release

भाजपा नेता शकील खान कामां ने माँ कमांडो डिफेन्स ट्रेनिंग एकेडमी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाग लिया, जहाँ भाजपा नेता शकील खान कामां का साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

कामा { 14 जून 2022 } - भाजपा नेता शकील खान कामां ने बच्चों से संवाद करते हुए देशभक्ति के लिए एकाग्रता के साथ तैयारी करने का संदेश दिया एवं बच्चों के उत्साह और उमंग से प्रभावित होकर यह एलान किया कि भाजपा सरकार आने पर कामां विधानसभा में एक उत्तम और सुविधाओं से परिपूर्ण एकेडमी का निर्माण कराया जायेगा जिससे यहाँ से प्रतिभाएँ निकलकर हमारे देश का नाम रोशन करें। भाजपा नेता शकील खान कामां ने इस समारोह में भाग लेने वाले माँ कमांडो डिफेन्स एकेडमी के सभी छात्र - छात्रों को टी-शर्टस वितरित की। इस मौके पर भाजपा नेता शकील खान कामां के साथ उनके निजी सचिव कृष्णा पमार, कमांडो राजू फ़ौजी, सुनील कुमार, प्रहलाद मास्टर, आरिफ खान धीमरी आदि लोग मौजूद रहे।

No Comments
भाजपा नेता शकील खान कामां का गाँव-गाँव में हुआ भव्य स्वागत
Press Release

भाजपा नेता शकील खान कामां का गाँव-गाँव में हुआ भव्य स्वागत

कामा { 13 जून 2022 } - भाजपा नेता शकील खान कामां ने विधानसभा का दौरा करते हुए गाँव नेतवाड़ी, बोडोली डहर, भैसेड़ा, गांवड़ी, पालड़ी, आंसूका, ढाँना और कस्वा कामां में दौरा किया। दौरे के दौरान गाँव नेतवाड़ी में भाजपा नेता ने यादव क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया और कहा कि युवाओं को हमेशा खेल के प्रति जागरूक रहना चाहिए जिससे हमारे क्षेत्र से अधिक से अधिक युवाओं खेलों में देश का नाम रोशन करें, इसके बाद भाजपा नेता ने गाँव बोडोली डहर पहुंच कर रत्ताराम मीणा जी के निधन पर शोक व्यक्त किया और परिवार को ढाँढस बंधाया। इसके बाद भाजपा नेता शकील खान कामां ने गाँव भैंसेड़ा में सैनी समाज द्वारा आयोजित बाबा लल्लूनाथ महाराज शिव मंदिर पर हो रहे भंडारे में भाग लिया जहाँ भाजपा नेता का गांववासियों द्वारा साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया, फिर भाजपा नेता ने गाँव गांवड़ी पहुंचकर सरपंच असलूप जी के इंतकाल होने पर उनके परिवार को ढांढस बंधाया। इसके बाद भाजपा नेता गाँव पालड़ी पहुंचे जहाँ भाजपा नेता ने जनाव फजरु खान जी की बेटी की शादी में शिरकत की, जहाँ गांववासियों द्वारा साफा पहनाकर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। इसके बाद भाजपा नेता शकील खान कामां ने गाँव आंसूका में जनसम्पर्क किया जहाँ गांववासियों का अपार समर्थन मिला। इसके बाद भाजपा नेता ने कामां कस्वां के अक्षरवाड़ी चौराहे पर माँ कमांडो ट्रैनिग एकेडमी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाग लिया और 100 मेधावी छात्रों को अपनी तरफ से टी-शर्ट भेंट की। इस मौके पर भाजपा नेता शकील खान कामां के साथ उनके निजी सचिव कृष्णा पमार, रामकिशन सरपंच, एडवोकेट आरिफ खान धीमरी, कमांडो राजू फ़ौजी सोहनलाल यादव, नन्नूराम गुर्जर, हाफ़िज़ खुर्शीद साथ रहे।

No Comments
भाजपा नेता शकील खान कामां ने किया विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्र का दौरा
Press Release

भाजपा नेता शकील खान कामां ने किया विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्र का दौरा

कामा { 10 जून 2022 } - भाजपा नेता शकील खान कामां ने आज पहाड़ी क्षेत्र के गाँव मूसेपर, उंदन, गढ़सोदा, कठोल, धीमरी में जनसम्पर्क किया। भाजपा नेता का गांववासियों द्वारा भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। भाजपा नेता शकील खान कामां ने गाँव गढ़सौदा पहुंच कर कुछ दिन पहले छज्जा गिरने से घायल हुए चारों बच्चों के स्वास्थ्य का जायजा लिया एवं परिवारों को हर संभव मदद करने का भरोषा दिलाया। भाजपा नेता शकील खान कामां ने गाँव मूसेपुर में पहुंच कर लोगों को कांग्रेस सरकार की विफलताओं से अवगत कराया एवं केंद्र सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल में किये विकास कार्यों की जानकारी दी। भाजपा नेता ने गाँव उंदन पहुंच कर भाजपा कामां ग्रामीण मण्डल महामंत्री शेखर जी जिनका 7 महीने पहले सड़क दुर्घटना में पैर फैक्चर हो गया था, उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली एवं भविष्य में हरसंभव मदद दिलाने का भरोषा दिलाया, इसके बाद भाजपा नेता ने गाँव धीमरी पहुंचे जहाँ गांववासी सोहनलाल के भाई हरलाल की आकस्मिक मृत्यु होने पर भाजपा नेता ने उनके निवास पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवं परिवार को ढाढंस बंधाया। इस मौके पर भाजपा नेता शकील खान के साथ उनके निजी सचिव कृष्णा पमार, आरिफ खान धीमरी, मुन्शी खान ठेकेदार जी, अख्तर जी, हमीद खां जी, ईसाखां जी, जय जी, मौजम जी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No Comments
गांव के लोगों ने दिया भाजपा नेता शकील खान को अपार समर्थन
Press Release

गांव के लोगों ने दिया भाजपा नेता शकील खान को अपार समर्थन

कामा { 05 जून 2022 } - कामां विधानसभा क्षेत्र में गांव के लोगों ने भाजपा नेता शकील खान को अपना अपार समर्थन दिया है भाजपा नेता शकील खान लगातार विधानसभा में गांव गांव जाकर लोगों से जन संपर्क कर रहे हैं गांव के लोगों के द्वारा भाजपा नेता शकील खान को अपार समर्थन देखने को मिल रहा है जगह-जगह लगातार स्वागत सम्मान हो रहा है भाजपा नेता शकील खान ने जनसंपर्क के दौरान केंद्र सरकार की 8 वर्ष के सुशासन में किये गए कार्यों के बारें में जानकारी दी और ज्यादा से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने के लिए लोगों को जागरूक किया भाजपा नेता शकील खान ने कहा कि आने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत के साथ जिताना है जिससे कि कामां विधानसभा में विकास किया जा सके इस मौके पर भाजपा युवा नेता आरिफ खान धीमरी, मुंशी खान ठेकेदार, अनेक ग्रामीण मौजूद रहे

No Comments
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के पुत्र की सगाई समारोह में पहुंचे शकील खान
Press Release

यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के पुत्र की सगाई समारोह में पहुंचे शकील खान

कामा { 02 जून 2022 } - कामां विधानसभा क्षेत्र में भाजपा युवा नेता शकील खान ने करीब एक दर्जन गाँवो का दौरा किया और भाजपा के युवा नेता शकील खान ने यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के पुत्र दिव्यांश चौधरी की लगन सगाई समारोह में पहुंचे जहाँ भाजपा नेता शकील खान कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण के पुत्र दिव्यांश चौधरी को सगाई की हार्दिक शुभकामनाये और बधाई दी , साथ ही जनसम्पर्क दौरान भाजपा नेता शकील खान कामा ने क्षेत्र के पालड़ी निवासी अरसद की पुत्री व धीमरी निवासी जमील की पुत्री की शादी समारोह में शिरकत की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की आपको बता दे कामां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट के शकील खान प्रबल दावेदार मने जाते है | कामां विधानसभा क्षेत्र के जनसम्पर्क के दौरान जनता का जो प्यार मिल इससे साफ और स्पस्ट नजर आ रहा है कि इस बार कामा विधानसभा क्षेत्र में युवा नेता कमल खिलाएंगे |

No Comments
भाजपा नेता शकील खान स्टार प्रचारक के रूप में कर रहें जनसम्पर्क
Press Release

भाजपा नेता शकील खान स्टार प्रचारक के रूप में कर रहें जनसम्पर्क

कामा { 31 मई 2022 } - कामां विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों भाजपा युवा नेता शकील खान स्टार प्रचारक के रूप में गांव-गांव , ढाणी-ढाणी जाकर कर रहे है जनसम्पर्क | युवा नेता जनसम्पर्क के दौरान केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारें में कर रहे है प्रचार-प्रसार , साथ ही कामा विधानसभा क्षेत्र की शहरी और ग्रामीण इलाकों के युवाओं की भाजपा नेता शकील खान में बढ़ने लगी है लोकप्रियता | लोकप्रियता के चलते आज भाजपा युवा नेता जनसम्पर्क के दौरान पहुंचे थे नन्देरावास जहाँ पर एक शादी समारोह में शिरकत की उसी समय मौजूद युवाओं का झुण्ड भाजपा नेता शकील खान के चारों तरफ फ़ैल गया और सभी युवा भाजपा नेता शकील खान के साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गए | सेल्फी लेने का दौर काफी समय तक चला इसी के साथ में मौजूद लोगों ने भाई शकील खान का आभार व्यक्त किया | जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें की कामा विधानसभा इस समय बदलाव की तरफ कदम बढाती नजर आ रही है भाजपा युवा नेता शकील खान का क्षेत्र के लोगों द्वारा जो स्वागत सत्कार देखने को मिल रहा है |

No Comments
भाजपा नेता शकील खान ने सुनी आम लोगो की समस्याएं
Press Release

भाजपा नेता शकील खान ने सुनी आम लोगो की समस्याएं

भाजपा नेता शकील खान ने दिनांक 30 मई 2022 को गाँव मोलोनी ( वैर ) में लक्ष्मण गुर्जर डीलर जी द्वारा आयोजित भागवत कथा में भाग लिया , इसके बाद भाजपा नेता ने कस्वां कामां में सतीश प्रधान जी के आकस्मिक निधन होने पर एवं बृजेन्द्र सेन एडवोकेट जी की धर्मपत्नी के निधन होने पर उनके निवास पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवं ईश्वर से प्रार्थना कि पुण्य आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। भाजपा नेता शकील खान के कोसी रोड स्थित कार्यालय पर क्षेत्र से आये लोगों से मुलाक़ात की एवं उनकी समस्याओं को सुना और आने वाले समय में एकसाथ मिलकर कामां के विकास के लिए डटकर काम करने का आश्वासन दिया और गाँव पालड़ी में भाई सत्तार जी की घरवाली के इंतकाल हो जाने पर उनके घर जाकर दुःख व्यक्त किया एवं परिवार वालों को ढाढस बंधाया एवं अल्लाह से दुआ कि इन्हें जन्नतुल फिरदोस में आला से आला मुकाम अता फरमाए |

No Comments
विधानसभा क्षेत्र के पंसदीदा नेता बने भाजपा नेता शकील खान, जनता का मिल रहा है, अपार समर्थन
Press Release

विधानसभा क्षेत्र के पंसदीदा नेता बने भाजपा नेता शकील खान, जनता का मिल रहा है, अपार समर्थन

भाजपा नेता शकील खान ने दिनांक 26मई2022 को विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान पहाड़ी के गाँव धीमरी, सामदीका, घाटमीका व अमरूका चौराहा पर जनसम्पर्क किया , गांव के लोगों द्वारा भाजपा नेता शकील खान का जगह जगह गर्मजोशी के साथ साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया जा रहा है , गांव के लोगों द्वारा स्वागत सम्मान के लिए भाजपा नेता शकील खान ने आभार जताते हुए कहा कि कामां के विकास के लिए आगे आकर भाजपा से अधिक से अधिक जुड़ें और हम सब मिलकर के कामां विधानसभा क्षेत्र को नई उचाईयों तक लेकर जाना है और विधानसभा क्षेत्र को भ्रष्टाचार से मुक्त कराना है , भाजपा नेता शकील खान ने कहा की आज कामां विधानसभा में सड़क दुर्घटनाओ में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है , मैं सभी कामां क्षेत्रवासियों से कहना चाहती हूँ कि सभी भाई यातायात के नियमों का पालन करें , जिससे इन दुर्घटनाओं से बचा जा सके , जिससे हम सब साथ मिलकर एक नए कामां का निर्माण कर सके , जनसम्पर्क के दौरान भाजपा नेता शकील खान को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है |

No Comments
भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के युवा नेता शकील खान का किया गर्मजोशी के साथ स्वागत
Press Release

भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के युवा नेता शकील खान का किया गर्मजोशी के साथ स्वागत

भाजपा नेता शकील खान ने दिनांक 24मई2022 को विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान गाँव सबलगढ़ में जनाव पहलू खान जी की बेटी की शादी में शिरकत की साथ ही गाँव में जनसम्पर्क भी किया। गाँववासियों द्वारा साफा पहनाकर जो जोरदार स्वागत किया गया, उसके लिए भाजपा नेता ने आभार जताया । भाजपा नेता ने गांववासियों को जनसम्पर्क के दौरान भाजपा की केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारें में अवगत कराया एवं आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने के लिए एकजुट होकर कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ खड़े होने का संकल्प दिलाया और दौरे के दौरान भाजपा नेता को सूचना मिलने पर गाँव छपरा में राजमाल सरपंच जी की माँ का इंतकाल होने पर उनकी मिट्टी में शामिल हुए एवं अल्लाह ताला से माँ के लिए दुआ कि माँ जी को जन्नतुल फिरदोस में आला से आला मुकाम अता फरमाए इसके बाद भाजपा नेता ने कस्वां गोपालगढ़ में जनसम्पर्क किया।जनसम्पर्क के दौरान भाजपा नेता मोंटू वकील जी एवं नितिन प्रधान जी गोपालगढ़ द्वारा साफा पहनाकर जो जोरदार स्वागत किया उसके लिए भाजपा नेता ने वकील साहब और प्रधान जी का बहुत बहुत आभार जताया और कहा कि हम सब साथ मिलकर कांग्रेस की इस निक्कमी सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में जड़ से उखाड़ फैकने का काम करेंगे और 2023 में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएंगे जिससे हमारे इस विधानसभा का विकास हो सके तथा गाँव घड़ी झीलपट्टी में जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान गाँव वासियों,युवाओं, मुस्लिम समाज, एवं 36 कोम को देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाने के लिए भाजपा से जुड़ने के लिए जागरूक किया, जनता 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी पूरे राजस्थान में कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी। इस मौके पर मोंटू वकील जी, चंद्रप्रकाश अग्रवाल जी, नितिन प्रधान जी, अमित खंडेलवाल जी, आरिफ खान धीमरी जी, दीपक साहू जी आदि भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।

No Comments
भाजपा नेता शकील खान ने केंद्र सरकार द्वारा एक्ससाइज़ ड्यूटी कम करने के बारें में गांववासियों को दी जानकारी
Press Release

भाजपा नेता शकील खान ने केंद्र सरकार द्वारा एक्ससाइज़ ड्यूटी कम करने के बारें में गांववासियों को दी जानकारी

भाजपा नेता शकील खान ने दिनांक 22 मई 2022 को विधानसभा दौरे के दौरान गाँव कनवाडा में भाई गोविन्द प्रेसिडेंट जी के ताऊजी स्व. देवीराम जी के स्वर्गवास होने पर उनके निज निवास बड़ा कमरा पर जाकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की एवं ईश्वर से प्रार्थना की पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और साथ ही जनसम्पर्क किया। गांववासियों को यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा जनता के हित को देखते हुए कल पेट्रोल पर 9.5 रूपये, डीजल पर 7 रूपये और घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रूपये एक्ससाइज़ ड्यूटी कम करने का जो सराहनीय कार्य किया है, उसके बारें में जानकारी दी। गांववासियों द्वारा साफा पहनाकर जो स्वागत सम्मान किया उसके लिए आभारी हूँ। इस मौके पर शिवनारायण जी उपसरपंच , गोविन्द जी, श्याम पहलवान जी, मदन जी ,बच्चू जी , भप्पो जी , जीतराम मास्टर जी , जीतो जी ,सरजन जी ,प्रधान जी , निरंजन जी , दिनेश जी , महेश जी , प्रवेश जी ,बलराम जी , भगवान सिंह जी ,सुरेश संतराम मेम्बर जी ,समस्त युवा मंडल कनवाड़ा साथ रहे।

No Comments

Press Release

Explore more
भाजपा नेता शकील खान ने कड़कड़ाती ठंड में किया विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा ग्रामीणों ने दिया पूरा समर्थन

भाजपा नेता शकील खान ने कड़कड़ाती ठंड में किया विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा ग्रामीणों ने दिया पूरा समर्थन

यह है कामां का विकास - शकील खान ( जगह-जगह मैंन रोड़ों पर लगे हुए है मिट्टी के ढेर, यातायात हो रहा है अवरुद्ध )

यह है कामां का विकास - शकील खान ( जगह-जगह मैंन रोड़ों पर लगे हुए है मिट्टी के ढेर, यातायात हो रहा है अवरुद्ध )

पिछले 39 दिनों से कामां के लाल दरवाजे पर धरना प्रदर्शन चल रहा है, क्यों है जाहिदा खान खामोश? - शकील खान

पिछले 39 दिनों से कामां के लाल दरवाजे पर धरना प्रदर्शन चल रहा है, क्यों है जाहिदा खान खामोश? - शकील खान

स्थानीय विधायक कर रही है तुष्टिकरण की राजनीति - शकील खान

स्थानीय विधायक कर रही है तुष्टिकरण की राजनीति - शकील खान

सर्व समाज को लेकर चलेंगे साथ और मिलकर करेंगे क्षेत्र का विकास - भाजपा नेता शकील खान

सर्व समाज को लेकर चलेंगे साथ और मिलकर करेंगे क्षेत्र का विकास - भाजपा नेता शकील खान

शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान के क्षेत्र में स्कूलों का हाल बेहाल - शकील खान  { भाजपा नेता शकील खान के कार्यालय पर हुआ विजई कप्तान जिलशाद और ऑलराउंडर नसीर का जोरदार स्वागत }

शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान के क्षेत्र में स्कूलों का हाल बेहाल - शकील खान { भाजपा नेता शकील खान के कार्यालय पर हुआ विजई कप्तान जिलशाद और ऑलराउंडर नसीर का जोरदार स्वागत }

भाजपा की सरकार बनने पर कामां से होगा भ्रष्टाचार का खात्मा - भाजपा नेता शकील खान

भाजपा की सरकार बनने पर कामां से होगा भ्रष्टाचार का खात्मा - भाजपा नेता शकील खान

जनता अगर विकास की बात करें, या तो टूटेगा उसका घर या जाना पड़ेगा उसे जेल  - भाजपा नेता शकील खान

जनता अगर विकास की बात करें, या तो टूटेगा उसका घर या जाना पड़ेगा उसे जेल - भाजपा नेता शकील खान

भाजपा नेता शकील खान का विरोधियों को करारा जबाब, जिन गाँवो में विधायक बनने के बाद भी कोई नेता नहीं पहुँच पाता ऐसे गाँवो में कर रहे है, जनसम्पर्क

भाजपा नेता शकील खान का विरोधियों को करारा जबाब, जिन गाँवो में विधायक बनने के बाद भी कोई नेता नहीं पहुँच पाता ऐसे गाँवो में कर रहे है, जनसम्पर्क

भाजपा नेता शकील खान का तूफानी दौरा

भाजपा नेता शकील खान का तूफानी दौरा

मेरा एक लक्ष्य कामां विधानसभा को लाना है टॉप 10 की लिस्ट में - भाजपा नेता शकील खान

मेरा एक लक्ष्य कामां विधानसभा को लाना है टॉप 10 की लिस्ट में - भाजपा नेता शकील खान

कामां के विकास के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प - शकील खान

कामां के विकास के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प - शकील खान

देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाने के लिए एकसाथ मिलकर लाएंगे कामां में बदलाव - शकील खान

देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाने के लिए एकसाथ मिलकर लाएंगे कामां में बदलाव - शकील खान

भाजपा नेता शकील खान ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

भाजपा नेता शकील खान ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

भाजपा नेता शकील खान ने निकाली कामां कस्वे में तिरंगा बाइक रैली और गरीब बच्चों के लिए की विधालय की पोशाके ( ड्रेस ) वितरित

भाजपा नेता शकील खान ने निकाली कामां कस्वे में तिरंगा बाइक रैली और गरीब बच्चों के लिए की विधालय की पोशाके ( ड्रेस ) वितरित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर अमृत महोत्सव के तहत अपने घरों पर लगाएं तिरंगा - भाजपा नेता शकील खान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर अमृत महोत्सव के तहत अपने घरों पर लगाएं तिरंगा - भाजपा नेता शकील खान

भाजपा नेता शकील खान कामां ने किया मेधावी छात्रों को सम्मानित

भाजपा नेता शकील खान कामां ने किया मेधावी छात्रों को सम्मानित

यह मेरा प्रण है, कामां में खिला के रहूँगा कमल - शकील खान कामां

यह मेरा प्रण है, कामां में खिला के रहूँगा कमल - शकील खान कामां

आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ राजस्थान में खिलेगा कमल - शकील खान कामां

आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ राजस्थान में खिलेगा कमल - शकील खान कामां

धूमधाम से मनाया गया भाजपा नेता शकील खान का जन्मदिन

धूमधाम से मनाया गया भाजपा नेता शकील खान का जन्मदिन

भाजपा नेता शकील खान कामां का हो रहा है गांव-गांव में डीजे के स्वागत, गांववासियों द्वारा निकाली जा रही है महारैलियां

भाजपा नेता शकील खान कामां का हो रहा है गांव-गांव में डीजे के स्वागत, गांववासियों द्वारा निकाली जा रही है महारैलियां

भाजपा नेता शकील खान ने की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाक़ात

भाजपा नेता शकील खान ने की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाक़ात

भाजपा नेता शकील खान कामां ने की पूर्व कैबिनेट मंत्री ( राजस्थान सरकार ) यूनुस खान से मुलाकात

भाजपा नेता शकील खान कामां ने की पूर्व कैबिनेट मंत्री ( राजस्थान सरकार ) यूनुस खान से मुलाकात

भाजपा नेता शकील खान कामां ने की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियाँ जी से मुलाक़ात

भाजपा नेता शकील खान कामां ने की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियाँ जी से मुलाक़ात

भाजपा युवा नेता शकील खान से पूर्व विभाग संयोजक कुमार विक्रम ने की मुलाकात।

भाजपा युवा नेता शकील खान से पूर्व विभाग संयोजक कुमार विक्रम ने की मुलाकात।

भाजपा नेता शकील खान कामां का हुआ DJ के साथ भव्य स्वागत एवं क्षेत्रवासियों द्वारा निकाली गई महारैली

भाजपा नेता शकील खान कामां का हुआ DJ के साथ भव्य स्वागत एवं क्षेत्रवासियों द्वारा निकाली गई महारैली

गाँव - गाँव जाकर कर रहा हूं जनसम्पर्क - भाजपा नेता शकील खान कामां

गाँव - गाँव जाकर कर रहा हूं जनसम्पर्क - भाजपा नेता शकील खान कामां

कर्मठ कार्यकर्ता ही भाजपा संगठन की रीढ- शकील खान  जरूरतमंद छात्र छात्राओं को की अध्ययन सामग्री वितरित

कर्मठ कार्यकर्ता ही भाजपा संगठन की रीढ- शकील खान जरूरतमंद छात्र छात्राओं को की अध्ययन सामग्री वितरित

भाजपा नेता शकील खान कामां ने किया जुरहरा कस्वे का दौरा

भाजपा नेता शकील खान कामां ने किया जुरहरा कस्वे का दौरा

भाजपा नेता शकील खान कामां ने किया विधानसभा क्षेत्र का दौरा और कहा कि भाजपा सरकार बनने पर होगा कामां का विकास

भाजपा नेता शकील खान कामां ने किया विधानसभा क्षेत्र का दौरा और कहा कि भाजपा सरकार बनने पर होगा कामां का विकास

कामां की जनता की आवाज है शकील खान , भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने किया भाजपा नेता शकील खान कामां का गाँव गाँव में जोरदार स्वागत

कामां की जनता की आवाज है शकील खान , भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने किया भाजपा नेता शकील खान कामां का गाँव गाँव में जोरदार स्वागत

भाजपा नेता शकील खान कामां ने भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से की मुलाक़ात

भाजपा नेता शकील खान कामां ने भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से की मुलाक़ात

भाजपा नेता शकील खान कामां ने माँ कमांडो डिफेन्स ट्रेनिंग एकेडमी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाग लिया, जहाँ भाजपा नेता शकील खान कामां का साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

भाजपा नेता शकील खान कामां ने माँ कमांडो डिफेन्स ट्रेनिंग एकेडमी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाग लिया, जहाँ भाजपा नेता शकील खान कामां का साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

भाजपा नेता शकील खान कामां का गाँव-गाँव में हुआ भव्य स्वागत

भाजपा नेता शकील खान कामां का गाँव-गाँव में हुआ भव्य स्वागत

भाजपा नेता शकील खान कामां ने किया विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्र का दौरा

भाजपा नेता शकील खान कामां ने किया विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्र का दौरा

गांव के लोगों ने दिया भाजपा नेता शकील खान को अपार समर्थन

गांव के लोगों ने दिया भाजपा नेता शकील खान को अपार समर्थन

यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के पुत्र की सगाई समारोह में पहुंचे शकील खान

यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के पुत्र की सगाई समारोह में पहुंचे शकील खान

भाजपा नेता शकील खान स्टार प्रचारक के रूप में कर रहें जनसम्पर्क

भाजपा नेता शकील खान स्टार प्रचारक के रूप में कर रहें जनसम्पर्क

भाजपा नेता शकील खान ने सुनी आम लोगो की समस्याएं

भाजपा नेता शकील खान ने सुनी आम लोगो की समस्याएं

विधानसभा क्षेत्र के पंसदीदा नेता बने भाजपा नेता शकील खान, जनता का मिल रहा है, अपार समर्थन

विधानसभा क्षेत्र के पंसदीदा नेता बने भाजपा नेता शकील खान, जनता का मिल रहा है, अपार समर्थन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के युवा नेता शकील खान का किया गर्मजोशी के साथ स्वागत

भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के युवा नेता शकील खान का किया गर्मजोशी के साथ स्वागत

भाजपा नेता शकील खान ने केंद्र सरकार द्वारा एक्ससाइज़ ड्यूटी कम करने के बारें में गांववासियों को दी जानकारी

भाजपा नेता शकील खान ने केंद्र सरकार द्वारा एक्ससाइज़ ड्यूटी कम करने के बारें में गांववासियों को दी जानकारी

Speech

Speeches

Speech- Get all details about the latest speeches of Shakeel Khan.
Click Here

Photos

Photos

Photos: Get real-time update of Shakeel Khan
View Photos

Videos

Videos

Watch the latest update of Shakeel Khan in the video section.
Click Here

Journey

Journey

There is lots of hardwork and struggle in the life of Shakeel Khan.
Click Here

Interview

Interview

In this section, view Shakeel Khan latest media interview.
Click Here

Achievement

Achievement

As a member of BJP, he took many initiatives for the better ment of the Nation.
Click Here

Kaman Vidhan Sabha

Previous
Next

Photos

Previous
Next

Kaman Vidhan Sabha

Previous
Next

Photos

Previous
Next

Social Media Update

Facebook

Instagram

  •  

Twitter

  •  

YouTube

  •  
Play Video

Social Media Update

Facebook

Shakeel Khan Kaman

Instagram

  •  

Twitter

  •  

Youtube

  •  
Play Video

Shakeel Khan Kaman is an Indian politician of Bhartiya Janta Party from Kaman Assembly Constituency of Dist. Bharatpur Rajasthan (RJ)

  • shakeelkhanbjp@gmail.com
  • Main Road Near Anaaj mandi , Kaman

Subscribe for

Newsletter

© 2018 Shakeel Khan, All rights reserved