आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां ( 22 मई 2023 ) :- कामां थाना क्षेत्र के गाँव लोहेशर में पिछले कई दिनों से लोहेशर प्रीमियर लीग के नाम से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था, जिसका समापन सम्मारोह मुख्य अतिथि भाजपा नेता शकील खान एवं कमेटी अध्यक्ष डॉ. दीन मौहम्मद जी की उपस्थिति में मंगलवार को आयोजित किया गया। भाजपा नेता शकील खान ने इस प्रतियोगिता मे सहयोग स्वरूप 21000 रूपये की राशि कमेटी अध्यक्ष डॉ. दीन मौहम्मद जी को प्रदान की, इसके बाद भाजपा नेता ने विजेता टीम के कप्तान को 5100 रुपये की राशि एवं बैट देकर सम्मानित किया। फाइनल तक पहुंच कर प्रतियोगिता मे दूसरे स्थान पर रही लोहेशर की टीम के कप्तान का मनोबल बढ़ाने के लिए भाजपा नेता शकील खान ने अपना हस्ताक्षर किया हुआ बैट दिया। कमेटी सदस्य एवं ग्रामीणो द्वारा भाजपा नेता शकील खान का माला साफा पहनाकर जोरदार एवं भव्य स्वागत किया गया। कमेटी अध्यक्ष डॉ. दीन मौहम्मद ने बताया की भाजपा नेता सकील खान ने युवाओ मे जोश भरने के लिए तन मन धन से इस प्रतियोगिता मे अपना सहयोग दिया एवं भाजपा नेता शकील खान ने खेल प्रमियों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिता की युवाओं को प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा मौका होता है, युवाओं को अपनी मेहनत से अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहिए।