आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां ( 28 मई 2023 ) :- भाजपा नेता शकील खान ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव भौरी , थलचना , कनवाड़ा एवं कस्वा कामां का दौरा किया , दौरे के दौरान भाजपा नेता शकील खान ने लोगों की समस्याएं सुन उनके निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वाशन दिया | भाजपा नेता को ग्रामीणों द्वारा समस्याओं से अवगत करते हुए बताया कि क्षेत्र में प्रशासन की लापरवाही के कारण जनता परेशान है और जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से परेशान होकर आने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाएगी | भाजपा नेता शकील खान ने जनसम्पर्क के साथ-साथ क्षेत्र के शादी समारोहों में भी भाग लिया एवं उन परिवारों से भी मुलाकात कर दुःख व्यक्त किया जिन्होंने हाल ही के दिनों में अपनों को खो दिया है |