आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां ( 11 जून 2023 ) :- भाजपा नेता शकील खान ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव बामनवाड़ी , कठोल , अमरुका , गुंड़गांव , परेही एवं कस्वां कामां का दौरा किया , दौरे के दौरान भाजपा नेता शकील खान ने गांव गांव में चौपालों का आयोजन कर लोगों की जनसम्याएं सुनी एवं क्षेत्रवासियों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया एवं जनता को केंद्र की लाभकारी योजनाओं से कैसे कांग्रेस की निक्क्मी सरकार द्वारा दूर रखकर उन्हें विकास से दूर किया है , इससे भी अवगत कराया | भाजपा नेता का ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह माला-साफा पहनाकर जोरदार एवं भव्य स्वागत किया गया | भाजपा नेता शकील खान ने सभी क्षेत्रवासियों का इस स्वागत सम्मान के लिए आभार जताते हुए कहा कि आपका विश्वास ही इस कामां में बदलाव ला सकता है | इस मौके पर भाजपा नेता शकील खान के साथ भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता मौजूद रहें |