आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां ( 14 जून 2023 ) :- भाजपा नेता शकील खान ने कोसी रोड कामां स्थित कार्यालय एवं निवास पर क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया | भाजपा नेता ने कस्वां कामा के अनामिका विधालय के मेधावी छात्र-छात्राओं का माला-साफा एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत-सम्मान किया गया | छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विधालय के गुरुओं एवं परिजनों का भी माला-साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया