आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां ( 27 जून 2023 ) - भाजपा नेता शकील खान के कोसी रोड स्थित निज निवास एवं कार्यालय पर कामां विधानसभा क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं का माला-साफा एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत-सम्मान किया गया। भाजपा नेता शकील खान के निजी सचिव कृष्णा पमार ने बताया कि कार्यालय पर कामां कस्वां के डी. एन. विधालय के उन विधार्थियों का स्वागत-सम्मान किया गया, जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय के साथ-साथ कामां क्षेत्र का नाम रोशन किया है। भाजपा नेता शकील खान के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के गुरुओं और बच्चों के परिजनों का भी भाजपा नेता शकील खान कि टीम द्वारा माला-दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर विधालय के व्यवस्थापक गोविन्द राम शर्मा जी, अध्यक्ष विवेक गोस्वामी जी, प्रधानाचार्य शिवनारायण गुर्जर जी एवं सैकड़ो विधार्थी और परिजन उपस्थित रहें।