आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां ( 13 जुलाई 2023 ) - भाजपा नेता शकील खान ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय सीपी जोशी जी से प्रदेश कार्यालय जयपुर में शिष्टाचार भेंट की एवं कामां विधानसभा से जुड़ें राजनितिक हालातों के बारें में माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी को अवगत कराया , इसके साथ ही भाजपा नेता शकील खान ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची जी से मुलाकात कर उन्हें नए दायित्व के लिए शुभकामनायें एवं बधाई दी |