आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां ( 19 जुलाई 2023 ) :- भाजपा नेता शकील खान ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव चरण पहाड़ी, भूडाका, मातुकी, सादिवास, इकलेहरा, मालिकी, पिपरौली, मील का मदरसा, लावना, जावना, खण्डेवला, कस्वां पहाड़ी और कस्वां कामां का दौरा किया। दौरे के दौरान भाजपा नेता शकील खान ने गांव-गांव जाकर चौपालों का आयोजन कर ग्रामीणों से जनसम्पर्क किया और उन्हें आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए जागरूक किया, क्षेत्रवासियों द्वारा भाजपा नेता शकील खान का माला-साफा पहनाकर जगह-जगह जोरदार एवं भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद भाजपा नेता ने मील के मदरसा की मार्केट की दुकान-दुकान जाकर व्यापारियों से भी संपर्क साधा, जहाँ व्यापारी भाईयों द्वारा भाजपा नेता शकील खान को पूर्ण समर्थन दिया गया। भाजपा नेता शकील खान ने पहाड़ी तहसील के प्रजापत समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों से मुलाक़ात कर जनसम्पर्क किया और संपर्क से समर्थन अभियान के तहत केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। भाजपा नेता शकील खान ने दौरे के दौरान क्षेत्र के कई शोक संतप्त परिवारों से मुलाक़ात कर शोक व्यक्त किया और उन्हें इस दुःख कि घड़ी में ढ़ाढस बंधाया।