आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां ( 24 जुलाई 2023 ) :- भाजपा नेता शकील खान का उनके कोसी रोड कामां स्थित कार्यालय एवं निवास पर उनके कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा जन्मदिन मनाया गया | भाजपा नेता शकील खान को सैंकड़ों क्षेत्रवासियों द्वारा उनके कार्यालय पहुंचकर शुभकामनायें एवं बधाई दी गई | भाजपा नेता ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि आप सभी का आशीर्वाद एवं दुआएं ही इस क्षेत्र के विकास के लिए मुझे प्रेरित करती है