आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां ( 30 अगस्त 2023 ) - रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कामां कस्वें में कोट ऊपर लालदास कब्बडी क्लब द्वारा हर वर्ष की भांति द्वितीय कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंम्भ भाजपा नेता शकील खान द्वारा फीता काटकर किया गया। लालदास कब्बडी क्लब द्वारा मुख्य अतिथि भाजपा नेता शकील खान का माला-साफा पहनाकर स्वागत-सम्मान किया गया। भाजपा नेता शकील खान ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 6100 रूपये का पुरुस्कार देने का ऐलान किया, भाजपा नेता ने खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पिछले 4 साल से खेल प्रतियोगिताओं के आयोजनों में जाकर खेल प्रेमीयों के प्रोत्साहन के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं और आगे भी करता रहूँगा, मेरा सपना है इस कामां क्षेत्र का नाम पुरे देश में रोशन हो। कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर रामकिशन सरपंच नेतवाड़ी, खेमचंद कोली, चतरसिंह परेही, फकरुद्दीन परेही, श्रीराम गुर्जर, सुनील सैनी, दौलत, श्याम शर्मा एवं इस कार्यक्रम से जुड़े लोगों के साथ हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहें।