आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामा { 6 जुलाई 2022 } - कामा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता शकील खान का नाम उन दिनों चर्चाओं में है तथा भाजपा नेता शकील खान कामा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का बहुचर्चित चेहरा साबित होते नजर आ रहे हैं भाजपा नेता शकील खान के द्वारा कामा विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क का दौर जारी है जिसके चलते बुधवार को भाजपा नेता शकील खान जुरहरा पहुंचे तथा कस्बे के मुख्य बाजार में डोर टू डोर दुकानदारों सहित कस्बे वासियों से जन संपर्क करते हुए नजर आए वहीं जनसंपर्क के दौरान कामा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता शकील खान को अपार जनसमर्थन मिल रहा है नहीं भाजपा के शकील खान का कहना है कि कामा विधानसभा क्षेत्र में लोगों के मेरे रहे प्रेम व सम्मान के लिए मैं कामा विधानसभा क्षेत्र की जनता का सदैव ऋणी रहूंगा कामां विधानसभा क्षेत्र की सेवा के लिए और शकील खान कोई कसर नहीं छोड़ेगा तथा कामा विधानसभा में कोई भी समस्या मेरे संज्ञान में आएगी उसका जल्द से जल्द निवारण भी कराया जाएगा जुरहरा कस्बे के मुख्य बाजार में जनसंपर्क के दौरान स्थानीय भाजपा नेताओं से भी जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में चर्चा की इस दौरान भाजपा जुरहरा मंडल के उपाध्यक्ष महेंद्र रुहेला द्वारा भाजपा नेता शकील ख़ान को मिठाई खिला करा कर स्वागत किया जरा कस्बे में जनसंपर्क के दौरान भाजपा नेता शकील खान के साथ उनके निजी सचिव कृष्णा पमार, एडवोकेट आरिफ खान धीमरी, जय, जगदीश आदि कस्वेवासी मौजूद रहे।