आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां {01अगस्त2022} - भाजपा नेता शकील खान कामां ने भाजपा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियाँ से जयपुर में शिष्टाचार भेंट की। भाजपा नेता शकील खान कामां ने भगवारूपी दूपट्टा पहनाकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का अभिवादन किया और प्रण लिया कि कामां में कमल खिला के रहूँगा, चाहे इसके लिए मुझे रात- दिन मेहनत करनी पड़े। हम आपको बता दे, भाजपा नेता शकील खान की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से पिछले 15 दिनों में यह दूसरी मुलाक़ात है। राजनीतिक गलियारों में इस मुलाक़ात के कई मायने निकाले जा रहे है, देखना यह होगा कि भाजपा आने वाले विधानसभा चुनावों में कामां की कमान किसे सौंपती है। भाजपा नेता शकील खान का बढ़ता जनाधार एवं केंद्र और राज्य नेतृत्व से बढ़ती उनकी नजदीकियाँ कई नेताओं की रातों की नींद उड़ा रही है। भाजपा नेता शकील खान के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता शकील खान ने इसके साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा एम सादिक खान और पूर्व केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार कालीचरण सर्राफ से भी उनके निज निवास पर मुलाक़ात की। भाजपा नेता ने बीजेपी का दुपट्टा पहनाकर कर एम सादिक खान का अभिवादन किया और गुलदस्ता भेंट कर पूर्व केबिनेट मंत्री कालीचरण सर्राफ से उनके निज निवास पर मुलाक़ात की। इन मुलाक़ातों से एक बात साफ होती नजर आ रही है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा एक युवा चेहरे को मैदान में उतार सकती है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का हमेशा युवाओं को आगे बढ़ाना और देश में युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर जोर रहा है।