आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां {07अगस्त2022} - भाजपा नेता शकील खान कामां ने आज विधानसभा क्षेत्र के गांव नौनेरा, गुंडगांव, नंदेरावास, कस्वा गोपालगढ़, कैंथवाड़ा, सामदीका, एवं जाटौली का दौरा किया। भाजपा नेता के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता ने गांव नौनेरा में घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया, इसके बाद भाजपा नेता शकील खान कस्वां गोपालगढ़ पहुंचे जहाँ रंगरेज़ समाज द्वारा आयोजित मेधावी छात्र - छात्राओं को सम्मानित किया गया, भाजपा नेता ने रंगरेज़ समाज के आयोजकों द्वारा समाज के उत्थान के लिए और बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए जो यह कार्यक्रम किया है उसके लिए 21000 की राशि देने का ऐलान किया एवं भविष्य में बच्चों के लिए इसी प्रकार के कार्यक्रम कराये जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद भाजपा नेता शकील खान गांव नंदेरावास और गुंडगांव पहुंचे जहाँ नंदेरावास में बीते दिनों अनवर जी के भाई हाजी इकरामुद्दीन का इंतकाल होने पर उनके निवास पर जाकर परिवार को ढ़ाढस बंधाया, फिर गांव गुंडगांव में सौदान फ़ौजी के पिताजी बदलू जी का इंतकाल होने पर उनके निज निवास पर जाकर परिवार को ढ़ाढस बंधाया। फिर भाजपा नेता शकील खान कस्वा कैंथवाड़ा पहुंचे जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद भाजपा नेता ने गांव सामदीका और जाटोली में जनसम्पर्क किया एवं गांववासियों को भाजपा से जुड़ने के लिए जागरूक किया। भाजपा नेता शकील खान ने अपने कोसी रोड स्थित कार्यालय के पास ट्रक के पलट जाने के बाद मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया एवं पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गौरव पथों की बुरी हालत के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है, जिससे लोगों के जान-माल के नुकसान का डर बना रहता है। इस मौके पर भाजपा नेता शकील खान के साथ उनके निजी सचिव कृष्णा पमार, एडवोकेट आरिफ खान धीमरी, मोंटू वकील जी, शमशेर गुंडगांव, हाफिज खुर्शीद जी, अशरफ जाटोली और सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।