आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां {13अगस्त2022} - भाजपा नेता शकील खान द्वारा आज कामां कस्वे में अपने कोसी रोड स्थित कार्यालय से तिरंगा बाईक रैली निकाली गई, जो कोसी चौराहे होते हुए पंचायत समिति, नगरपालिका, लालदरबाजा, नला बाजार आदि मार्गो से निकाली गई, जिसका समापन भगतसिंह चौराहे पर शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर किया गया। इस तिरंगा बाइक महारैली में भाजपा नेता शकील खान के साथ विधानसभा क्षेत्र के कौने कौने से लोगों ने आकर भाग लिया। भाजपा नेता शकील खान ने सैकड़ो बाइको के साथ यह यात्रा निकाली गई। इसके साथ भाजपा नेता शकील खान ने डीएन सीनियर सैंकेन्ड्री स्कूल के गरीब असाय बच्चों को विधालय की पोशाकें वितरित की और बच्चों के प्रोत्साहन के लिए अगले साल भी इसी तरह गरीब बच्चों के लिए विधालय की पोशाकें वितरित करने का ऐलान किया। भाजपा नेता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप इस देश का भविष्य है, आप पढ़िए, लिखिए, किसी भी बात की चिंता मत कीजिये मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूँगा।