आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां {15अगस्त2022} -भाजपा नेता शकील खान ने 76 वां स्वतंत्रता दिवस विधानसभा क्षेत्र के कई विद्यालयों में बच्चों के साथ मनाया। भाजपा नेता शकील खान सर्वप्रथम गांव बझेरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय पहुंचे जहाँ विधालय स्टॉफ एवं गांववासियों ने भाजपा नेता का माला-साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया और भाजपा नेता ने बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ विद्यालय में ध्वजारोहण किया और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप इस देश का भविष्य है और आपके लिए आपका शकील खान हमेशा तैयार रहेगा। भाजपा नेता शकील खान के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद भाजपा नेता कामां कस्वां के एमपीएस स्कूल पहुंचे जहाँ विधालय के मैंनेजिंग डायरेक्टर देवेंद्र सिंह एवं विधालय स्टॉफ द्वारा अल्प समय में विधालय में पहुंचने के लिए भाजपा नेता का आभार जताया गया। इसके बाद भाजपा नेता कस्वां के ही डीएन सीनियर सैकेंड्री स्कूल पहुंचे जहाँ भाजपा नेता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको आगे जाकर इस देश को संभालना है, आप में से ही कोई आईएएस होगा कोई इंजिनियर - डॉक्टर होगा, इसलिए मन लगाकर पढ़िए और अपना, अपने परिवार का अपने कस्वे का नाम रोशन कर सके। इसके बाद भाजपा नेता शकील खान गांव कनवाड़ी पहुंचे जहाँ भाजपा नेता ने गांव राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया और जानकारी मिलने पर कि विधालय में बैठने के लिए कुर्सीयों की जरुरत है, भाजपा नेता ने 4 कुर्सी विधालय को देने का ऐलान किया और कहा कि आपको कभी किसी भी चीज की जरुरत है आप सबके लिए मेरा दिल और द्वार दोनों खुले हुए है। भाजपा नेता क्षेत्र के कई विद्यालयों सांस्कृतिक प्रोग्रामों में भाग लेकर आज बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। इसके साथ भाजपा नेता शकील खान ने कामां कस्वे में स्थित बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर जाकर माल्यार्पण किया।