आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां {22अगस्त2022} - भाजपा नेता शकील खान ने आज विधानसभा दौरे के दौरान गांव उदाका, ऊंचकी, पीढ़ी, अमरुका चौराहा, गुंडगांव, वादीपुर और पथवारी का दौरा किया। भाजपा नेता शकील खान ने गांव - गांव जाकर जनसम्पर्क किया, जनसम्पर्क के दौरान भाजपा नेता शकील खान को गांव-गांव में अपार समर्थन मिला एवं गांववसियों द्वारा जोरदार और भव्य स्वागत किया गया। भाजपा नेता ने गांव गुंडगांव और वादीपुर में अपनों को खो चुके परिवारों से मिलकर उन्हें ढ़ाढस बंधाया। भाजपा नेता शकील खान ने गांव उदाका और ऊंचकी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाने के लिए एकजुट होकर कामां में बदलाव लाकर रहेंगे। भाजपा नेता ने पीढ़ी, अमरुका चौराहा और पथवारी में नुक्कड़ सभाएँ की जहाँ लोगों को भाजपा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।