आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां {29अगस्त2022} - भाजपा नेता शकील खान ने आज विधानसभा क्षेत्र के कस्वां कैथवाडा गांव पीपल खेड़ा, नीमला, मांची, कलावटा का दौरा किया। दौरे के दौरान भाजपा नेता शकील खान ने कस्वां कैंथवाड़ा के बाजार में एक एक दुकान पर जाकर जनसम्पर्क किया जहाँ जनता का अपार समर्थन मिला इसके साथ ही भाजपा नेता गांव पीपलखेड़ा पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा नेता का माला साफा पहना का जोरदार स्वागत किया गया, भाजपा नेता ने गांव वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कामा के विकास के लिए एकमात्र विकल्प है भाजपा, भाजपा ही कामा का विकास कर सकती है और इसके लिए हम सब को एकजुट होकर भाजपा को मजबूत करना है और आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ राजस्थान में सरकार बनानी है इसके बाद भाजपा नेता गांव नीमला और मांची पहुंचे जहां भाजपा नेता ने घर-घर जाकर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से गांव वासियों को अवगत कराया और भाजपा से जुड़ने के लिए लोगों को प्रेरित किया भाजपा नेता शकील खान गांव कलावटा पहुंचे जहां राजकीय महाविद्यालय कामां से नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद गुर्जर का माला साफा पहनाकर जोरदार और भव्य स्वागत सम्मान किया गया।