आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां {06सितंबर2022} - भाजपा नेता शकील खान ने विधानसभा दौरे के दौरान आज गांव जीराहेड़ा, खोरी, जुरहरी, पहाड़ी, लाडमका, कस्वां गोपालगढ़, कैंथवाड़ा का दौरा किया। भाजपा नेता शकील खान ने गांव जीराहेड़ा और खोरी का दौरा किया, दौरे के दौरान गांववासियों ने भाजपा नेता का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। गांववासियों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि आज हम सब आज के भारत से 20 साल पीछे है, हमारा युवा रोजगार के लिए दर-दर की ढोकरे खा रहा है, अब समय आ चूका है, हम सबको एक साथ मिलकर कामां में बदलाव लाना है। इसके बाद भाजपा नेता ने गांव जुरेहरी, पहाड़ी में जनसम्पर्क किया। पहाड़ी में भाजपा नेता शकील खान ने राजकीय महाविद्यालय पहाड़ी से छात्रसंघ चुनावों में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् से होतीलाल प्रजापत जी का माला साफा पहनाकर स्वागत-सम्मान किया। भाजपा नेता ने बताया कि युवा इस देश का भविष्य है और कामां का भविष्य भी यह ही युवा तय करेंगे। इसके बाद भाजपा नेता ने गांव लाडमका, कस्वां कैंथवाड़ा और गोपालगढ़ का दौरा किया, गांववासियों से सम्पर्क के दौरान भाजपा नेता ने बताया कि मेरा एक लक्ष्य कामां विधानसभा को राजस्थान की टॉप 10 विधानसभाओं की लिस्ट में लाना है, इसके लिए मैं रात-दिन मेहनत कर रहा हूं और ऐसे ही करता रहूँगा।