आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां {17सितंबर2022} - भाजपा नेता शकील खान ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव खोहरा, नीमला, कुलवाना, कनवाड़ी, कठोल, पहाड़ी कस्वां, गढ़ अजान, कस्बा कामां का दौरा किया , सर्वप्रथम भाजपा नेता गांव खोहरा और नीमला पहुंचे, जहां भाजपा नेता शकील खान ने गांव खोरा में स्थित अखाड़े का जायजा लिया और लोकल पहलवानों से मुलाकात की इसके बाद भाजपा नेता गांव कुलवाना पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत सम्मान किया गया, भाजपा नेता शकील खान ने गांव कुलबाना और गांव कनवाड़ी में डोर टू डोर जनसंपर्क किया इसके साथ ही भाजपा नेता ने ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में खो खो का फाइनल जीतने वाली कनवाड़ी की महिला टीम का उनके कोच के साथ मान सम्मान किया और गांव कनवाड़ी के विष्णु भाई के मौसी का स्वर्गवास होने पर उनके निवास पर जाकर दुख प्रकट किया और परिवार को ढाढस बंधाया। इसके बाद भाजपा नेता शकील खान गांव कठोल पहुंचे जहां गांव वासियों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि अब समय आ चुका है कामा में हम सब को एक साथ मिलकर बदलाव लाना है , इसके बाद भाजपा नेता ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में पहाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर मरीजों को फल वितरित किए। भाजपा नेता ने पहाड़ी कस्बा कामा कस्बा और गांव गढ़ा अजान में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। भाजपा नेता शकील खान ने कस्वां कामा के ही निवासी जिनका स्वर्गवास कुछ दिन पहले हुआ था विमल कुंड में डूबने के कारण उनके घर जाकर परिवार को सांत्वना दिया और ईश्वर से प्रार्थना की इस पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें