आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां {02अक्टूबर2022} - भाजपा नेता शकील खान ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के कामां कस्वां, गांव पथराली, भदाका, मालिकी, पाडला, जोतरी और जोतरू हल्ला का दौरा किया। सर्वप्रथम भाजपा नेता शकील खान कामां कस्वां के गाँधी पार्क में जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। दौरे के दौरान भाजपा नेता ने गांव पथराली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपके ऊपर हो रहे अत्याचारों का हिसाब 1 साल बाद भाजपा सरकार बनने पर लिया जायेगा। मेरा आपसे वादा है हर जुर्म का हिसाब एक एक व्यक्ति से लिया जायेगा चाहे वो व्यक्ति प्रशासन का हो या फिर जनप्रतिनिधि हो। इसके बाद भाजपा नेता ने गांव भदाका, मालिकी का दौरा किया जहाँ गांववासियों ने माला - साफा पहनाकर भाजपा नेता का जोरदार और भव्य स्वागत किया। भाजपा नेता ने गांववासियों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया, इसके बाद भाजपा नेता नगर विधानसभा के गांव पाडला पहुंचे जहाँ मुल्ला सरपंच के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद भाजपा नेता शकील खान गांव जोतरी और जोतरू हल्ला पहुंचे, ये ऐसे गांव है जहाँ कोई नेता विधायक बनने के बाद भी नहीं पहुँचपाता, ऐसे गाँवो में भाजपा नेता शकील खान घर घर जाकर जनसम्पर्क कर रहे है। भाजपा नेता को अपने बीच देकर लोगों की उम्मीद जग रही है, कि शायद हमारे क्षेत्र का विकास भी हो सकता है।