आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां {23नवंबर2022}- भाजपा नेता शकील खान ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान गांव सांवलेर, भौरी, सामदीका,पहाड़ी, अमरुका, अंगरावली, नंदेरा आदि गाँवो का दौरा किया। दौरे के दौरान भाजपा नेता का जगह जगह माला-साफा पहनाकर जोरदार और भव्य स्वागत किया गया वहीँ कहीं गाँवो में जनता द्वारा अवगत कराया गया कि अगर जनता स्थानीय नेताओं से विकास की बात करती है तो उन्हें बदले में घर तोड़ने का फरमान या जेल भेजे जाने की धमकी दीं जाती है। भाजपा नेता के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनता द्वारा बताया गया कि स्थानीय नेताओं द्वारा जनता को धमकाया जा रहा है कि अगर आप लोग आवाज उठाओगे तो आपको गलत तरीके से मुकदमे दर्ज कराकर जेल भेज दीजियेगा। भाजपा नेता ने कई शादी समारोह में शिरकत की एवं कई जगह अपनों को खो चुके लोगों के परिवारों से मुलाक़ात कर उन्हें ढाढस बंधाया। इस मौके पर भाजपा नेता के साथ सलीम नंदेरा, आसर शहजाद, रहीश मांदोर, डॉ कामिल खान मूंगस्का, नटवर खान सामदीका आदि लोग साथ रहे।