आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां (26नवंबर2022) - कामां विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता शकील खान ने गुंडगांव , कामां मैं बड़ा मोहल्ला,गोपालगढ़, पीपलखेड़ा, धर्मशाला आदि गांवों का दौरा किया जहां पर जगह-जगह भाजपा नेता शकील खान का फूलों की माला पहनाकर और पुष्प वर्षा करके शानदार स्वागत सम्मान किया दौरे के दौरान भाजपा नेता शकील खान को ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताई की विधानसभा में हर विभाग में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है बगैर रिश्वत के कोई भी विभाग में काम नहीं होता है गांवों में बिजली की बहुत ज्यादा कटौती चल रही है जिससे गांव के लोगों को फसलों में पानी देने के लिए बहुत परेशानी आ रही है अगर बिजली की कटौती ऐसे ही चलती रहेगी तो हमारी फसलें बर्बाद हो जाएंगी हम बार-बार बिजली घर पर जाते हैं तो हमारी कोई भी सुनवाई नहीं होती है कई जगह पर तो गांव के लोगों ने मिलकर के बिजली विभाग पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन भी किया है भाजपा नेता शकील खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब आप लोग तैयार हो जाएं और अपनी कमर कस लें अबकी बार यहां से कांग्रेस सरकार को भगाना है और कामां में भाजपा को जिताना है जिससे कि राजस्थान में पूर्ण बहुमत के साथ में भाजपा की सरकार बन सकें और अगर भाजपा की सरकार बनती है तो मैं आपसे यह वादा करता हूं कि कामां विधानसभा से भ्रष्टाचार का खात्मा करूंगा इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण लोग मौजूद रहे