आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां ( 02 दिसम्बर 2022 ) :- कामां में शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान के गृह क्षेत्र में स्कूलों का हाल बहुत ही खराब है सरकारी विद्यालयों में स्कूल के समय में भेड़ बकरियां भरी रहती हैं अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते हो कि मेवात के स्कूलों का क्या हाल होगा जब शहर के ही विद्यालय में भेड़ बकरियां बंधी हुई हैं तो ग्रामीण इलाकों के स्कूलों का क्या हाल होगा। एक और तो राज्य शिक्षा मंत्री कहती है कि शिक्षा के क्षेत्र में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कसर, क्या यही है विकास? भाजपा नेता शकील खान ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि जानकारी के अनुसार कामा कस्बे के गोपीनाथ मोहल्ले के उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में स्कूल के समय में भेड़ बकरियां बंधी रहती हैं, जबकि एक ही परिसर में चलते हैं 2 सरकारी विद्यालय! राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कुल 99 बच्चों का नामांकन दाखिल है, जिसमें 99 बच्चों को पढ़ाने के लिए 7 पद स्वीकृत है जो सालों से ही चल रहे हैं खाली! आखिर फिर वही सुलगता सवाल कि कार्यालय में बैठे-बैठे क्या करते हैं सीबीईओ! जब शिक्षा मंत्री जाहिदा खान के गृह क्षेत्र में भी तैनात सीबीईओ नहीं संभाल पा रहे क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था तो आप इसी से अंदाजा लगा लो की पूरी विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों का हाल क्या होगा। आए दिन आपको देखने को मिलता है कि अध्यापकों की कमी को लेकर स्कूलों में तालाबंदी की जाती है आखिर बच्चों की शिक्षा के साथ में कब तक लापरवाही होती रहेगी जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में भरतपुर की टीम द्वारा जयपुर की टीम को हराने के बाद भरतपुर टीम के विजय कप्तान जिलशाद और ऑलराउंडर नसीर के कामां पहुंचने पर डीजे के साथ में विजयी जुलूस निकाला गया एवं कोसी चौराहे पर फूलों की माला पहनाकर और साफा बांधकर जोरदार स्वागत किया गया मिली जानकारी के अनुसार आप बता दें कि भरतपुर जिले में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भरतपुर की टीम ने जयपुर की टीम को हराकर फाइनल मैच जीता था जिसकी कप्तानी कामां थाना क्षेत्र के गांव अकाता के निवासी जिलशाद पुत्र उन्नस के द्वारा की गई इसलिए कप्तान के कहां पहुंचने पर विजयी जुलूस निकाला गया विजयी जुलूस कोसी चौराहे से होता हुआ कामां थाना क्षेत्र के गांव अकाता पहुंचा आपको बता दें कि विजयी जुलूस का कोसी रोड पर स्थित भाजपा नेता शकील खान के कार्यालय एंव निज निवास पर विजयी कप्तान जिलशाद और ऑलराउंडर नसीर का साफा बांधकर वह फूलों की माला पहना कर के जोरदार स्वागत सम्मान किया गया भाजपा नेता शकील खान ने टीम के कप्तान को मुबारकबाद पेश की और कहा कि हमें अपने युवाओं पर गर्व है और हमें इन युवाओं को इसी तरह प्रेरित करते रहना चाहिए जिससे हमारे क्षेत्र और देश का नाम रोशन होता रहे