आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां ( 13 दिसम्बर 2022 ) :- भाजपा नेता शकील खान ने विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान गांव अमरूका, पथराली, गोपालगढ़, पिपरौली, पीपलखेड़ा का दौरा किया, दौरे के दौरान भाजपा नेता ने गांव वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सर्व समाज को एक साथ लेकर चलना है और मिलकर इस क्षेत्र का विकास करना है। तुष्टीकरण की राजनीति को जड़ से खत्म करना है और अपने इस ब्रज मेवात क्षेत्र का नाम पूरे राजस्थान में सबसे ऊपर लेकर आना है। क्षेत्रवासियों द्वारा भाजपा नेता शकील खान का जगह-जगह फूल मालाओं के साथ स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता शकील खान के साथ माहिर आजाद, सलीम खान नंदेरा, विष्णु राठौर, मौसम भौरी आदि भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता साथ रहे ।