Skip to content
  • shakeelkhanbjp@gmail.com
  • /
  • +91 9460947373
  • /
  • Main Road Near Anaaj mandi , Kaman, Dist - Bharatpur, Rajasthan

Join Bjp Make Donation

Shakeel Khan

आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023

  • Home
  • Shakeel Khan
    • Biography
    • Achievements
  • Media
    • Media Coverage
    • Speaches
    • Interview
  • Gallery
    • Photos
    • Videos
  • Download Centre
  • Connect
    • Write to Shakeel Khan



स्थानीय विधायक कर रही है तुष्टिकरण की राजनीति - शकील खान


स्थानीय विधायक कर रही है तुष्टिकरण की राजनीति - शकील खान

स्थानीय विधायक कर रही है तुष्टिकरण की राजनीति - शकील खान


कामां ( 19 दिसम्बर 2022 ) :- आज कामां की जनता के साथ तुष्टिकरण की राजनीति स्थानीय विधायक द्वारा की जा रही है, ऐसा कामां विधानसभा से काफ़ी लंबे समय से तैयारी कर रहे भाजपा नेता शकील खान का कहना है। शकील खान ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि जब इन लोगों को जनता की जरूरत होती है तो वह अपनी सभाओं और रैलियों की शोभा बढ़ाने के लिए गाड़ियों में बैठा कर ले जाते हैं लेकिन जब यही जनता अपनी मूलभूत समस्याओं के निस्तारण के लिए इन नेताओं के दरवाजे खटखटाती है तो जनता को हमेशा निराशा ही मिलती है क्योंकि यहां के स्थानीय नेताओं द्वारा कामा की गरीब जनता के साथ तुष्टीकरण की राजनीति की जाती है और जनता का अपने फायदे के लिए इन नेताओं द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। गरीब जनता की मुलभुत समस्याएं जैसे चाहे वो आरओ प्लांट्स के स्थानांतरण का मामला हो या फिर विधालयों की बदहाली का जनता हर तरह से इन नेताओं की हकीकत जान चुकी है, इसका जबाब आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता देगी और जरूर देगी। इन नेताओं द्वारा अपनी साख बचाने के लिए जनता का बार-बार सहारा लिया जाता है लेकिन जब इसी जनता के विकास की बात आती है तो इन नेताओं को यह जनता दिखाई ही नहीं देती। आज कामां की जनता पीने के शुद्ध पानी के लिए, बिजली के लिए, अच्छी सड़कों के लिए, अच्छी शिक्षा के लिए, रोजगार के लिए, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए, उत्तम यातायात परिवहन के लिए इंतजार कर रही है और यह इंतजार इतना लम्बा हो चूका है कि कामां की जनता ने अब इन नेताओं के झूठे वादों पर भरोषा करना बंद कर दिया है और जनता की अब केवल एक आवाज है और वो है बदलाव। बदलाव इस तानाशाही को ख़त्म करने के लिए , बदलाव बिगड़ती क़ानून व्यवस्था को सुधारने के लिए, बदलाव बच्चों के भविष्य को बनाने के लिए और बदलाव दलाली और भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए करना होगा यही कामां की जनता की आवाज है।






Shakeel Khan Kaman is an Indian politician of Bhartiya Janta Party from Kaman Assembly Constituency of Dist. Bharatpur Rajasthan (RJ)

  • shakeelkhanbjp@gmail.com
  • Main Road Near Anaaj mandi , Kaman

Subscribe for

Newsletter

© 2018 Shakeel Khan, All rights reserved