आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां ( 22 दिसम्बर 2022 ) :- कामां के लाल दरवाजे पर पिछले 39 दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है। जनता अपनी मांगो को लेकर पिछले 39 दिनों से धरने पर बैठी है, इस मुद्दे को लेकर भाजपा नेता शकील खान ने पत्रकारवार्ता करते हुए कहा कि लोग पिछले 39-40 दिनों से अपने काम काज छोड़कर धरने पर बैठे है और उन्हें प्रत्येक वर्ग का बढ़ चढ़कर समर्थन मिल रहा है लेकिन स्थानीय विधायिका जाहिदा खान को इनकी आवाज सुनाई नहीं दे रही है। जनता जानना चाहती है कि विधायिका जी को अलवर ले जाने के लिए इस जनता की याद आ जाती है जिन्हे वे अपनी गाड़ियों और बसों में भरकर ले जाती है मगर इस धरना प्रदर्शन को लेकर इन्हे जनता की याद नहीं आती है। जनता अपना काम-धंधा छोड़कर कामां को जिला बनाने के लिए हर प्रयास कर रही है लेकिन स्थानीय विधायिका ने चुप्पी साद रखी है, उनकी तरफ से अबतक कोई प्रतिक्रिया इस धरने को लेकर नहीं आई है, आखिर क्यों? क्यों जाहिदा खान इन लोगों के समक्ष आकर अपनी बात नहीं रखती है। उन्हें किस बात का डर है, इस जनता ने ही उन्हें इस मुकाम पर पहुँचाया है जिसकी आज वो अनदेखी कर रही है। जनता के बीच आकर उन्हें उनकी मांगो को लेकर आश्वासन देना और अपनी बात रखना स्थानीय विधायिका जाहिदा खान का कर्तव्य है, जिसे वो पिछले 40 दिनों से नजरअंदाज कर रही है। जनता आप जैसे नेताओं की गंदी राजनीति को पहचान चुकी है, जिसका जबाब जनता आने वाले विधानसभा चुनावों में आप जैसे नेताओं जनता मुहतोड़ जवाब देगी । जनता से जुड़े हर मुद्दे को स्थानीय विधायिका जाहिदा खान द्वारा इसी तरह से नजरअंदाज किया जाता रहा है, विधायिका जी को अब गरीब जनता की आवाज न सुनाई देती है और न उनकी परेशानी दिखाई देती है।