आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां ( 25 दिसम्बर 2022 ) :- कामां के मैंन रोड़ों की स्थिति दयनीय है, जहाँ सारी मैंन सड़के टूटी हुई और क्षतिग्रस्त है वहीं इनमे चार-चाँद लगाने का कार्य नगरपालिका कर रही है, पिछले दिनों कोसी चौराहे से कोसी की ओर जाने वाली कामां की एक मुख्य सड़क पर नरेगा द्वारा सफाई अभियान चलाया गया, जिसमे सफाई कर्मचारियों द्वारा सड़क पर पड़े धूल-मिट्टी, पत्थर, कूड़े को सड़क किनारे जगह - जगह इकत्र किया गया, लेकिन 2-3 दिन होने के बाबजूद उस मिट्टी एवं कचरे को नगरपालिका द्वारा सड़क से नहीं उठाया गया है, जिससे यहाँ के निवासियों, व्यापारियों एवं राहगीरों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इस परेशानी को लेकर स्थानीय लोगों ने नगरपालिका के सफाई इंस्पेक्टर जसराम जी को भी कई बार फोन करके जानकारी दीं गई परन्तु उनके द्वारा भी अभी तक कोई उचित कदम नहीं उठाये गए है, इस सिलसिले में जब भाजपा नेता शकील खान से पत्रकार वार्ता की गई तो भाजपा नेता शकील खान ने बताया कि यह कार्य पिछले 4-5 दिन से इस रोड पर चल रहा है, और ये मिट्टी और कचरे के ढेर पिछले 2 दिन से इस रोड पर एकत्रित है, लेकिन नगरपालिका के कर्मचारियों को अवगत कराये जाने के बाबजूद अभी तक इस मिट्टी और कचरे को नहीं उठाया गया है, इससे साफ जाहिर होता है कि नगरपालिका कामां कस्वां की सफाई व्यवस्था को लेकर कितनी सजग है, नगरपालिका भ्रष्टाचारियों से भरी हुई है, इन्हे जनता की परेशानियों एवं दिक्क़तों से कोई मतलब नहीं है। जनता जबाब चाहती है, आखिर आपने पिछले 2 सालों में सफाई को लेकर कामां में क्या किया है। आपके दो साल पुरे होने पर आप जश्न मनाते हो लेकिन पिछले 2 सालों में कामां की सड़के कूड़े के ढेरों में तब्दील हो चुकी है, जगह - जगह कूड़े के अंबार लगे हुए है, जो कई बीमारियां फैलने का कारण बन सकते है। नगरपालिका का दायित्व बनता है नगरपालिका क्षेत्र को साफ और स्वच्छ रखना, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि इन जनप्रतिनिधियों ने अपने दायित्वों को भुला दिया है। लेकिन जनता सब समझती है, इस जनता का भी समय आएगा और यह जनता ही इन नेताओं को जबाब देगी।