आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां ( 06 जनवरी 2023 ) -भाजपा नेता शकील खान ने आज कामा विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा किया जिसमें गांव मातुकी , जाटोली , सादीबास, सतवाड़ी, उभाका, कामां कस्वां, कैंथवाड़ा, गोपालगढ़, पहाड़ी, लाडमका, आदि गांवों में जाकर के भाजपा का प्रचार किया ग्रामीणों ने भाजपा नेता शकील खान का साफा बांधकर और माला पहना कर के जोरदार भव्य स्वागत किया भाजपा नेता शकील खान ने ग्रामीणों से कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर क्षेत्र के विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी और हम सब मिलकर के एक नया बदलाव लाएंगे जिससे हमारा विधानसभा कामा मजबूत बन सके आज कांग्रेस सरकार में विधायकों को पूरा पावर मिलने के बाद भी विकास नहीं हो रहा है हर जगह विद्यालयों में अध्यापक नहीं है और हर गांव में सड़क व पानी की कमी है चारों तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार हो रहा है लेकिन अब जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगी और भाजपा को भारी बहुमत के साथ में यहां से जिताना है ग्रामीणों ने भाजपा नेता की बात को सुन कर के कहा कि हम सभी आपके साथ में तैयार हैं आप यहां से भाजपा का टिकट लेकर के आओ और जिताना हमारा काम है लोगों ने यह भी कहा कि इतनी कड़कड़ाती ठंड में लोग अपने अपने घरों पर बैठे हैं और आप भारतीय जनता पार्टी का प्रचार कर रहे हैं आपके आने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।