आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां ( 10 जनवरी 2023 ) - सत्ता का नशा वह नशा होता है, जिसके नशे में सही गलत का फ़र्क नेता नहीं कर पाते है। राजस्थान के चुनावी साल का आगाज होते ही कामां विधानसभा से दो दिग्गज नेता आज आमने-सामने है। एक तरफ जाहिदा खान है जो वर्तमान में यहाँ से कांग्रेस से विधायक और राजस्थान सरकार में शिक्षा राज्यमंत्री है वहीं दूसरी ओर पिछले 2 सालों से कामां की जनता की आवाज बन चुके भाजपा नेता शकील खान है, जो पिछले 2 सालों से लगातार जनता के बीच रहकर अपने जनाधार में दिन दौगनी - रात चौगुनी बढ़ोतरी कर रहे है। कामां की जनता के शकील खान के प्रति बढ़ते प्यार और जनाधार से परेशान होकर उनके समर्थकों कों प्रशासन का डर दिखाया जा रहा है और उन्हें धमकाया जा रहा है कि अगर आप भाजपा नेता शकील खान का समर्थन करेंगे तो आपके साथ हर प्रकार से जुल्म किया जायेगा। ऐसा हम इस लिए कह रहे है क्योंकि पिछले दिनों भाजपा नेता शकील खान ने कड़ाके की ठंड में करीब एक दर्जन गाँवों का दौरा किया था, जहाँ उन्हें गांववासियों का जो अपार समर्थन मिला उसे देखते हुए विपक्ष की रातों की नींद उडी हुई है और सत्ता के नशे में वो इन गांववासियों कों प्रशासन-पुलिस से धमकवा रहे है। इसके बाद सभी गांव वाले पहुंचें भाजपा नेता शकील खान के कार्यालय एवं निजनिवास पर शकील खान ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा की बिलकुल परेशान ना हो एकजुटता से रहे हमें कोई भी नाज़ायज परेशान नहीं कर सकता चाहे वे स्थानीय विधायक हो या प्रशासन अगर ये परेशान करते है तो महा आंदोलन करेंगे , इस मुद्दे को लेकर जब भाजपा नेता शकील खान से प्रेस वार्ता की गई तो भाजपा नेता ने बताया कि कांग्रेस नेता और कर भी क्या सकते हैं अब वो प्रशासन व पुलिस का डर दिखा कर जनता को डराएँगे लेकिन यह कामां के जनसेवक शकील खान का वादा है अगर हमारे किसी भी कार्यकर्त्ता या जनता व समर्थकों को नाजायज परेशान किया तो कोसी चौराहे पर होगा महा-आंदोलन और करेंगे चक्काजाम। इन भ्रष्ट नेताओं को जनता की ताकत दिखाई जाएगी।