आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां ( 14 जनवरी 2023 ) - कामां - भाजपा नेता शकील खान ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव बामनी, खेंचातान, गांवड़ी, समधारा, मुल्लाका, कनवाड़ा और कस्वां कामां का दौरा किया। दौरे के दौरान भाजपा नेता शकील खान ने गांव मुल्लाका में आयोजित नागा बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभांरम्भ किया जहाँ भाजपा नेता क्रिकेट प्रमियों को संबोधित करते हुए कहा युवाओं के प्रोत्साहन के लिए आप मुझे जब भी याद करोगे, मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूँगा। हमारे युवा इस क्षेत्र के भविष्य की धरोहर है जिन्हे हमें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए जिससे ये हमारे क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। इसके बाद भाजपा नेता ने कई गाँवों में घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया एवं आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताने के लिए एकजुट होकर वोट करने की अपील की। गांववासियों द्वारा भाजपा नेता शकील खान का जगह-जगह माला-साफा पहनाकर जोरदार एवं भव्य स्वागत किया गया। भाजपा नेता शकील खान ने गांव बामनी में शिजा मेडिकल स्टोर का फीता काटकर शुभांरम्भ किया इसके बाद भाजपा नेता विधानसभा क्षेत्र के उन परिवारों से मुलाक़ात कर दुःख व्यक्त किया जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में अपनों को खो दिया। इस मौके पर भाजपा नेता शकील खान के साथ शिवनारायण गुर्जर, गनी मोहम्मद बामनी, मुंताज़ खान, पप्पू आदि कर्मठ कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।