आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां ( 22 जनवरी 2023 ) - कामां विधानसभा के अधिकतर हर पंचायत में बिजली की कटौती को देखते हुए लग रहा है की नाराज जनता बदलाव लेकर आएगी आपको बता दें विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में है चुनावी सरगर्मी को देखते हुए स्थानीय विधायक जी के पास जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनने तक समय तक नहीं है लेकिन आपको बता दें पिछले कुछ सालो से भाजपा की पक्की दावेदारी रखने वाला, अगर कामां से कोई है तो वे भाजपा से शकील खान है वे जब भी क्षेत्र में निकलते है तो लोगों का प्यार सम्मान बहुत मिलता है। आज भाजपा नेता शकील खान ने रविवार को कामां क्षेत्र का तुफानी दौरा करते हुए दोरे के दौरान गांव गांवड़ी लाडलाका, थलचना, कठौल, जीराहेडा, जुरहेरी, कस्वां कामां का दौरा किया। ग्रामीणों द्वारा भाजपा नेता को अवगत कराया गया कि पूरी विधानसभा की बिजली व्यवस्था एकदम ठप है और ऐसी अनेकों समस्याएं है जिनके ऊपर प्रशासन से लेकर अधिकारिवर्ग तक ध्यान नहीं डे रहा है। भाजपा नेता ने शकील खान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार आने पर हर समस्या का समाधान जनता की मांगों के आधार पर तुरंत प्रभाव किया जायेगा। भाजपा नेता शकील खान ने गांव -गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया एवं आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में वोटिंग के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर भाजपा नेता शकील खान के साथ मुंताज़ खान, शकील खान, सलीम, माहिर आजाद, आदि कर्मठ कार्यकर्त्ता साथ रहें।