आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां ( 31 जनवरी 2023 ) - भाजपा नेता शकील खान ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत छपरा, खंडेलवला के सभी गाँवों में चौपालों का आयोजन कर लोगों की समस्याएं सुनी और भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित नवमतदाता कार्यक्रम से जुड़ने के लिए लोगों को जागरूक किया। भाजपा नेता शकील खान को चौपालों के माध्यम से क्षेत्रवासियों ने अवगत कराया कि यहाँ की स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्र में कहीं भी कोई विकास कार्य नहीं कराया है। यहाँ सड़कों की हालत बहुत ज्यादा ख़राब है। बिजली व्यवस्था एकदम ठप है, जिसके कारण किसानों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लूट-पाट बढ़ती जा रही है, अपराधियों के होंसले बुलंद है, जिसके कारण आमजन में भय व्याप्त है। इसके बाद भाजपा नेता शकील खान ने ग्राम मुल्लाका में आयोजित नागा बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लिया, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि आपको अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना है, जिसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी है। हम युवा इस देश का भविष्य है, हमें अपनी मेहनत से अपने क्षेत्र का नाम पूरे देश में ऊँचा करना है। इस मौके पर भाजपा नेता के साथ माहिर आजाद, मौसम भौरी, शकील खान, सलीम खान, तालीम खान, छोटे मियां, सिज्जू और कर्मठ कार्यकर्त्ता साथ रहें।