आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां ( 12/03/2023 ) - भाजपा नेता शकील खान ने विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान गांव कनवाड़ी पहुंचे, जहां ग्रामीणों द्वारा डीजे के साथ भाजपा नेता शकील खान का माला-साफा पहनाकर जोरदार और भव्य स्वागत किया गया। भाजपा नेता शकील खान ने गांव में आयोजित हुरंगा दौड़ प्रतियोगिता का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया, दौड़ प्रतियोगिता कमेटी के संयोजक विष्णु राठौर ने बताया कि गांव में हर वर्ष हुरंगा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होली के पावन पर्व पर किया जाता रहा है, यह सातवीं हुरंगा दौड़ प्रतियोगिता है, जिसका का शुभारंभ कामा विधानसभा के लोकप्रिय नेता शकील खान ने किया है। भाजपा नेता शकील खान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी खेल प्रतियोगिताएं हर वर्ष हर त्योहार पर आयोजित होती रहनी चाहिए जिनसे हमारी आने वाली पीढ़ी को इनके बारे में जागरूकता हो सके जिससे वह इन्हें अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, क्योंकि खेल ही एकमात्र ऐसा साधन है जिससे शरीर को हमेशा स्वस्थ और निरोगी रखा जा सकता है। भाजपा नेता शकील खान ने दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम रही राधा पत्नि नरेंद्र राठौड़ जी को सिलाई मशीन से पुरुस्कृत किया एवं ग्रामीणों का जोश देखते हुए भाजपा नेता शकील खान ने ऐलान किया कि अगर कामा विधानसभा उन्हें अपने जनसेवक के रूप में चुनकर आने वाले विधानसभा चुनावों में अपना विधायक बनाती है तो अगली हुरंगा दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को फ्रिज दिया जायेगा। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष बलराम जी, मोहन सैन, तेजपाल ठाकुर, जनक सिंह, खेमा ठेकेदार, परमानंद राठौर , एडवोकेट घनश्याम कनवाड़ी, नन्दो राठौर, अजय राजपूत, विज्जु राजपूत, हरी गोपाल, लखन सरपंच और सैकड़ों की तादात में ग्रामीण मौजूद रहे।