आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां (16/03/2023) - राजस्थान में बढ़ रहे अपराध और भ्रष्टाचार वह महिलाओं के साथ में हो रही गुंडागर्दी वह अपराधों में वृद्धि के खिलाफ भरतपुर जिले में आज भाजपा ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया कामां से भाजपा नेता शकील खान ने बताया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में जनता बहुत परेशान है हर तरफ अपराध बढ़ रहे हैं और सभी विभागों में भ्रष्टाचार व महिलाओं के साथ में गुंडागर्दी और अपराधों में वृद्धि हो रही है इसी के लिए आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया और हल्ला बोल प्रदर्शन किया भाजपा नेता ने बताया कि कामां से हजारों की तादाद में लोग गाड़ियों में सवार होकर मेरे काफिले के साथ में भरतपुर पहुंचे जहां पर हमने जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया और हल्ला बोल प्रदर्शन किया हल्ला बोल प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जमकर कांग्रेस पर प्रहार किया और कहा कि अबकी बार विधानसभा चुनावों में राजस्थान में कमल खिलाना है और कांग्रेस का सूपड़ा साफ करना है जिससे कि जनता इस सरकार से मुक्ति पा सके क्योंकि इस सरकार में हर जगह अपराध बढ़ रहे हैं और सभी विभागों में भ्रष्टाचार फैला हुआ है वीरांगनाओं के साथ में इस सरकार ने दुर्व्यवहार किया है इसलिए जनता ने भी यह ठान लिया है कि अबकी बार राजस्थान से कांग्रेस को भगा करके कमल खिलाना है इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल, कामां से भाजपा नेता शकील खान, जिला प्रमुख जगत सिंह, एवं हजारों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे