आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां ( 30मार्च2023 ) :- कामां कस्वां में गुरूवार को श्रीराम जनमोत्स्व के शुभ अवसर कस्वां वासियों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई , जिसका जगह-जगह क्षेत्रवासियों द्वारा स्वागत किया गया , भाजपा नेता शकील खान ने कोसी रोड स्थित अपने निज निवास एवं कार्यालय पर श्रीराम जनमोत्स्व के शुभ अवसर पर निकली गई महिलाओं की कलश यात्रा के साथ-साथ श्रीराम शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर जोरदार एवं भव्य स्वागत किया गया | भाजपा नेता शकील खान ने पत्रकारवार्ता के माध्यम से बताया कि यह शोभायात्रा भव्य है , अलौकिक है |