आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां ( 21 अप्रेल 2023 ) :- भाजपा नेता शकील खान ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के गोपालगढ़ कस्वां के बाजार का पैदल मार्च निकालकर दुकान-दुकान जाकर जनसम्पर्क किया, जहाँ व्यापारियों द्वारा जगह-जगह भाजपा नेता का माला-साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया एवं भाजपा नेता के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए साथ कार्य करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही भाजपा नेता ने क्षेत्र के गांव मालिकी, पिपरौली, झेँझपूरी, बरौलीधाऊ, कुलवाना, कनवाड़ी का दौरा किया जहाँ भाजपा नेता ने घर-घर जाकर लोगों से मुलाक़ात की और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया एवं लोगों से एकजुट होकर इस निक्कमी कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ने के लिए कार्य करने का आव्हान किया। इस मौके पर भाजपा नेता के साथ कासिम पिपरौली, पप्पू मालिकी, महावीर गुर्जर, खेमचंद कोली, माहिर आजाद, मौसम भौरी एवं सैंकड़ो भाजपा के कर्मठ कार्यकर्त्ता साथ रहे।