आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां ( 25 अप्रेल 2023 ) :- भाजपा नेता शकील खान ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान लोहेशर के खेल मैदान में आयोजित हो रही लोहेशर प्रीमियर लीग का फीता काटकर शुभांरम्भ किया। भाजपा नेता ने 21000 रूपये कमेटी , 5100 रूपये विजेता टीम एवं फ़ाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को बैट देने का ऐलान किया। खेल प्रेमियों एवं ग्रामीणों द्वारा भाजपा नेता का डीजे के साथ रैली निकाल कर एवं माला - साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता युवाओं में जोश के साथ क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए जजवा पैदा करती है। हमें युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना चाहिए एवं उन्हें उनके प्रतिभाओं के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए। भाजपा नेता ने दौरे के दौरान कामां कस्वां में हो रहे जाटव समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुँच कर नवविवाहित जोड़ो को आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इसके बाद भाजपा नेता ने अमरुका चौराहे पर पैदल मार्च निकाल कर कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ जनता को जाग्रत किया। इस मौके पर भाजपा नेता के साथ डॉ. दीनमौहम्मद जिलाउपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, लक्ष्मण सिंह पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।