आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां ( 30 अप्रेल 2023 ) :- भाजपा नेता शकील खान ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान कस्वां कामां, शेखपुरा, गोपालगढ़, छपरा, गंगोरा का दौरा किया। दौरे के दौरान भाजपा नेता ने अपने कोसी रोड स्थित निज-निवास एवं कार्यालय पर जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं भाजपा सरकार बनने पर हर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। भाजपा नेता को कस्वां गोपालगढ़, गांव छपरा, गंगोरा में चौपालों का आयोजन कर लोगों की मूलभूत समस्या जैसे पीने का शुद्ध पानी, रोड़ों को बुरी स्थिति जैसी समस्या के बारें में ग्रामीणों ने अवगत कराया एवं साथ ही ग्रामीणों द्वारा भाजपा नेता का माला-साफा पहनाकर जोरदार एवं भव्य स्वागत किया गया। भाजपा नेता ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा के अधिकांश गाँवो के रोड़ों की स्थिति इतनी ज्यादा ख़राब है कि इंसान पैदल भी नहीं निकल सकता एवं प्रत्येक गांव में पीने के शुद्ध पानी की बहुत ज्यादा गंभीर समस्या है जिसका निस्तारण भाजपा सरकार बनने पर किया जायेगा और पूरी विधानसभा के लिए हर समस्या का समाधान किया जायेगा जिसकी जनता मांग करेंगी। भाजपा नेता इसके साथ ही अपने विधानसभा के लिए लिए गए 11 संकल्पों के बारे में अवगत कराया। दौरे के दौरान भाजपा नेता के साथ सलीम जी , आसिफ जी, सुमित जी, सद्दाम जी एवं ग्रामीण साथ रहे।