आपका समर्थन लायेगा कामां में परिवर्तन 2023
कामां ( 15 मई 2023 ) :- भाजपा नेता शकील खान ने इस भीषण गर्मीं को देखते हुए कोसी रोड स्थित अपने निज निवास एवं कार्यालय पर राहगीरों के लिए ठन्डे शरबत का इंतजाम कराया | भाजपा नेता शकील खान के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने जिम्मेदारी निभाते हुए लोगों को रोक-रोक कर ठंडा शरबत पिलाया | राहगीरों से जब पत्रकारों ने जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि दिल्ली बाईपास से लेकर टायरा मोड़ अनाज मंडी तक राहगीरों के लिए पीने के पानी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है | इस भीषण एवं चिलचिलाती गर्मी में लोग पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे है लेकिन भाजपा नेता शकील खान जो यह पुण्य कार्य किया उसके लिए यह क्षेत्र उनका आभारी है | भाजपा नेता शकील खान के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस गर्मी के मौसम में ठंठा शरबत गर्मीं कम होने तक पिलाया जायेगा |