221145091221442764.jpg)
Shakeel Khan
Biography
शकील खान के बारे में
शकील खान का जन्म 1990 में हिंडौन सिटी के जिला करौली राजस्थान के एक मध्यम वर्ग राजस्थानी परिवार में हुआ। उनके पिताजी श्री मुन्शी खान जी अपने पूरे परिवार का सही जीवन व्यापन न होने के कारण उन्हें वहाँ से शहरी क्षेत्र दिल्ली- NCR में आकर रहने लगे अपने व्यापर की शुरुआत की और उनकी मां श्रीमती हसीना बानो एक गृहिणी है शकील खान को स्कूली शिक्षा पूर्ण कराई शिक्षा के साथ साथ उनके दादा जी स्व.जीवन खान एवं पिताजी ने सामाजिक ज्ञान दिया शकील खान के दादा जी स्व.जीवन खान जी की एक बहुत अच्छे सामाजिक वक़्ता थे सामाजिक पंचयतो ने उन्हें कानून मंत्री का दर्जा दिया, उन्हें जनता सुनने व देखने आती थी वे शकील खान को सभी बच्चो में सबसे ज्यादा प्यार किया करते थे स्व. जीवन खान जी का एक सपना था की वो एक राजनेता बने लेकिन घर की माली हालत देखकर उनका ये सपना पूरा नहीं हो सका लेकिन उन्होंने श्री मुन्शी ख़ान से कहा की शकील ख़ान बड़ा होकर एक दिन बड़ा राजनेता बने और जनता की सेवा करे एवं जनता के लिये जिए और उनकी हर संभव मदद करे.